Shayari
याद शायरी: Yaad Shayari, Status, Quotes & Messages With Images
याद, एक फरियाद होती है, दुहाई होती है और होती है एक रुसवाई और जब इसे शब्दों, पंक्तियों और छंदों की माला में, पिरो दिया जाता है तब जन्म होता है याद शायरी का जो कि, ना केवल आपको, अपने अपनो की याद दिलाता है बल्कि साथ ही साथ उनके आस -पास होने का अहसास भी कराता है जिससे ना केवल हमें, तृत्पि की प्राप्ति होती है बल्कि साथ ही साथ एक संतोष का भाव भी प्राप्त होता है।
याद शायरी, यादों की माला में, पिरोय हुए वे शब्द, भाव और अहसास होते है जो कि, ना केवल हमारी भावनाओं के भली-भांति अभिव्यक्त करता है बल्कि साथ ही साथ हमारे भीतर पनप रही उस बैचेनी को भी समाप्त करता है जिससे ना केवल हमें, मानसिक राहत प्राप्त होता है बल्कि साथ ही साथ हमें, रुहानी सुख का भी अहसास होता है और यही उद्धेश्य होता है याद शायरी का। अन्त हम, अपने इस आर्टिकल Yaad Shaayri In Hindi तथा याद शायरी हिंदी में, आप सभी याद शायरी की मदद से यादों की सफ़र पर ले जायेंगे जिसके कुछ पड़ाव जाने-पहचाने होंगे तो कुछ पड़ाव बिलुकल अनजार नज़रों से आपकी और देखते हुए नज़र आयेंगे और इसी प्रकार याद शायरी की मदद से तय होगा हमारा यादों का सफ़र।
याद क्या होती है?
याद, एक फरियाद होती है, एक दुहाई होती है, एक रुसवाई होती है और एक रुवाई होती है जिसमें दिल, बेकरार होता है, इकरार का अनकहा इज़हार होता है, शब्दों की जादूगरी होती है और एहसासों की मासूमियत चारों तरफ बिखरी हुई होती है और ऐसे दिकलश माहौल मे, जब किसी का ख्याल आ जाता है तब इस स्थिति में, माना जाता कि, किसी की यादों की चपेट में, आ चुके है और बिना किस सुनवाई के आपकी सज़ा मुकर्रर होने वाली है जिसके तहत आपको नित दिन याद शायरी की कुछ मौलिक पंक्तियो का सेवन करना होगा ताकि आप अपने भीतर दहक रहें यादों की ज्वाला को शान्त कर सकें।
याद शायरी क्या होती है?
याद के तमाम अहसासों, जज्बातों और ख्यालातों को अपने भीतर संजो कर सुरक्षित रखने वाली विघा को ही याद शायरी कहा जाता है जिसे ना केवल आप किसी भी समय पढ़ सकते है, सुना सकते है, महसूस कर सकते बल्कि याद शायरी की मदद से अपने इकरार का अनकहा इज़हार भी कर सकते है और वास्तविक मायनो में, यही याद शायरी का मूल कार्य है जिसके लिए उसे प्राथमिकता और सर्वोच्चता प्रदान की जाती है।
याद शायरी का महत्व क्या होता है?
आइए अब हम, अपने सभी यादों के मुसाफिरों को कुछ बिंदुओं की मदद से बतायें कि, याद शायरी का क्या महत्व होता है जो कि, इस प्रकार से हैं-
-
याद की दर्दभरी फरियाद है याद शायरी
यदि हम, सरल व सहज शब्दों में, कहें तो याद शायरी कुछ और नहीं बल्कि यादों की दर्दभरी फरियाद होती है जिसे हर कोई अपने साथी की याद में, अल्ला मियां के सामने पेश करता ही करता है। याद शायरी, किसी व्यक्ति की किसी दूसरे व्यक्ति के लिए तड़प होती है, लाचारी होती है, मजबूरी होती है, दिलों की दुरी होती है और साथ ही साथ अहसासों की रुलाई होती है और इसके सभी पहलूओँ को भली – भांति प्रस्तुत करना ही याद शायरी का सबसे बड़ा महत्व है।
-
दिलों की दूरी है याद शायरी
याद शायरी केवल शब्दों की दूरी नहीं हैं बल्कि दिलों की दूरी है जिसे शब्दों की मदद से तय किया जाता है, सफ़र को अंज़ाम दिया जाता है और साथ ही साथ याद शायरी को, दिलों की इस यात्रा का गवाह बनाया जाता है। जब दिल से दिल की दूरिय बढ़ जाती है तब याद शायरी उस जख्म पर मरहम का काम बखूबी करती है जो जख्म हमें एक दुसरे से बिछड़ने पर मिलते है।
-
अहसासों की मजबूरी है याद शायरी
याद, एक मजबूरी होती है, दूरी होती है, कसक होती है और चुभन होती है जिसे हमें, संक्षिप्त रुप से अहसासों की मजबूरी का नाम देते है और पूरे मान – सम्मान के साथ इसे याद शायरी में, शामिल करके इसके महत्व को उजागर करते है। किसी की याद एक जरुरी एहसास होता है जो हर पल हमें उनकी यादो में डुबाये रखता है, यादो का एहसास ही तो अलग सी मिठास होता।है।
-
तड़प की आह है याद शायरी
किसी की याद कि, तड़प में निकली आह ही याद शायरी की जन्मदात्री होती है और तड़प की इसी आह को नींव बनाकर याद शायरी की पूरी इमारत को शब्दों, पंक्तियों और छंदों पर खड़ा किया जाता है जिसका रस ना केवल इसका लेखक प्राप्त करता है बल्कि साथ ही साथ याद की तड़प मे, तड़प रहे हमारे अनेको पाठक और युवाजन भी प्राप्त करके संतोष का अहसास करते है।
-
ख्वाबों व ख्यालों का पता है याद शायरी
याद शायरी वास्तव में, किसी व्यक्ति या किसी अपने के प्रति हमारे दिलो-दिमाग में, उठ रहे उन ख्वाबों व ख्लायों का पता है जहां से हम, यादों का एक नया सफर शुरु करते है, नई दास्तान को अनजाम देते है और साथ ही साथ तेज़ी से भागती – दौड़ती इस दुनिया में, खुद को समर्पित कर देते है आदि उपरोक्त बिंदुओं की मदद से हमने आपको बताया कि, याद शायरी का महत्व क्या होता है ताकि आप कभी किसी कि, याद मे, यादों का सफर करके देखें और उसके अहसासों को महसूस करके देखें।
Best Yaad Shayari: बेस्ट याद शायरी
“क्यूँ करते हो मेरे दिल पर इतना सितम..याद करते नहीं, तो याद आते ही क्यूँ हो।”
“मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है,
बस उतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो।”
“प्यार की दास्तां जब भी वक्त दोहरायेगा, हमें भी एक शख्स बहुत याद आयेगा, जब उसके साथ बिताये लम्हें याद आयेंगे, आँखें नम हो जाएँगी दिल आंसू बहायेगा।”
“कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं।”
“अहसास मिटा,तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भी, सब मिट गया पर जो न मिट सका वो है यादें तेरी।”
“यादों की कीमत वो क्या जाने, जो किसी को यूँ ही भुला देते हैं,
यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो, यादों के सहारे जिया करते हैं।”
“काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह, न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये।”
“दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा, यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो, पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा।”
“नहीं फुर्सत यकीं मानो हमें कुछ और करने की, तेरी यादें तेरी बातें बहुत मसरूफ़ रखती हैं।”
“सरहदें तोड़ के आ जाती है किसी पंछी की तरह,
ये तेरी याद है जो बंटती नहीं मुल्कों की तरह।”
“भूल जाना उसे मुश्किल तो नहीं है लेकिन, काम आसान भी हमसे कहाँ होते हैं।”
“गुजर गई है मगर रोज याद आती है,
वो एक शाम जिसे भूलने की हसरत है।”
“जरूरी तो नहीं है कि तुझे आँखों से ही देखें, तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से कम नहीं।”
“तुझे भुलाने की कोशिश तो बहुत की ऐ सनम,
तेरी यादें गुलाब की साख हैं जो रोज महकती हैं।”
“नहीं है कुछ भी मेरे दिल में सिवा उसके, मैं उसे अगर भुला दूँ तो याद क्या रखूँ।”
“बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे,
आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया।”
“इतना न याद आओ कि खुद को तुम समझ बैठूं, मुझे अहसास रहने दो मेरी अपनी भी हस्ती है।”
“तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ दिल
को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की।”
“बिछड़ी हुई राहों से जो गुजरे हम कभी, हर मोड़ पर खोयी हुई एक याद मिली है।”
“याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी, आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करिए हमसे मिलने का, आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी।”
Yaad Ki Shayari: याद की शायरी
“हसरत नहीं, अरमान नहीं, आस नहीं है,
यादों के सिवा कुछ भी मेरे पास नहीं है।”
“एक तुम हो सनम कि कुछ कहते नहीं,
एक तुम्हारी यादें हैं जो चुप रहती नहीं।”
“नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से,
मैंने आने न दिया उसको तेरी याद से पहले।”
“आ गयी तेरी याद दर्द का लश्कर लेकर,
अब कहाँ जायें हम दिल-ए-मुजतर लेकर।”
“दुनिया भर की यादें हम से मिलने आती हैं,
शाम ढलते ही मेरे घर में मेला लगता है।”
“अब कौन से मौसम से कोई आस लगाये,
बरसात में भी याद न जब उनको हम आये।”
“वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे, दुनिया में हम सबसे खुशनसीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते हैं आपको, क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे।”
“कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब,
आज तुम याद आये तो बेहिसाब आये।”
“मिटाओगे कहाँ तक तुम मेरी यादें मेरी बातें,
मैं हर मोड़ पर अपनी निशानी छोड़ जाऊंगा।”
“जहाँ भूली-बिसरी यादें दामन थाम लें दिल का,
वहां अजनबी बन कर गुज़र जाना ही अच्छा है।”
“बहुत जी चाहता है क़ैद-ए-जाँ से निकल जायें,
तुम्हारी याद भी लेकिन इसी मलबे में रहती है।”
Shayari on Yaad
“जिसकी यादों में रात गुजर जाती है, जिसकी लिए आँखें भर आती है,
मुश्किल है उसको ये कह पाना, तेरे बिन धड़कन भी थम जाती है।”
“दूर रह कर करीब रहने की आदत है, याद बन के आँखों से बहने की आदत है,
करीब न होते हुए भी करीब पाओगे, मुझे एहसास बनकर रहने की आदत है।”
“अपनी यादों की खुसबू भी हमसे छीन लेंगे क्या,
किताब-ए-दिल में अब ये सूखा गुलाब तो रहने दो।”
“उसकी धड़कन में मेरी याद अभी बाकी है,
ये हकीकत मेरे जीने के लिए काफी है।”
“दुनिया भर की यादें हम से मिलने आती हैं,
शाम ढलते ही मेरे घर में मेला लगता है।”
“सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा, सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,
ना जाने क्या बात थी उनमे और हम में, सारी महफ़िल भूल गए बस वो चेहरा याद रहा।”
“ये आरज़ू नहीं कि किसी को भुलाये हम, तमन्ना नहीं है कि किसी को रुलाये हम,
बस जिसको जितना याद करते है, उसे भी उतना ही याद आये हम।”
“उसकी यादों को किसी कोने में छुपा नहीं सकता, उसके चेहरे की मुस्कान कभी भुला नहीं सकता,
मेरा बस चलता तो उसकी हर याद को भूल जाता, लेकिन इस टूटे दिल को मैं समझा नहीं सकता।”
“हर तरफ जीस्त की राहों में कड़ी धूप है,
बस तेरी याद के साए हैं पनाहों की तरह।”
“काश दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाए,
हम याद करें उनको और उन्हें ख़बर हो जाए।”
“मिला हूँ ख़ाक में ऊँची मगर औकात रखी है, तुम्हारी बात थी आखिर तुम्हारी बात रखी है,
भले ही पेट की खातिर कहीं दिन बेच आया हूँ, तुम्हारी याद की खातिर भी पूरी रात रखी है।”
Yaad Par Shayari: याद पर शायरी
“हर एक पहलू तेरा मेरे दिल में आबाद हो जाये, तुझे मैं इस क़दर देखूं मुझे तू याद हो जाये।”
“कहीं ये अपनी मोहब्बत की इन्तेहाँ तो नहीं,
बहुत दिनों से तेरी याद भी नहीं आई।”
“खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता।”
“एक कतरा ही सही आँख में पानी तो रहे, ऐ मोहब्बत तेरे होने की निशानी तो रहे,
बस यही सोच के यादों को तेरी दे दी पनाह, इस नये घर में कोई चीज पुरानी तो रहे।”
“हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते, तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते, तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं, तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते।”
“बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे,
आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया।”
“जरा सी गलतफहमी पर न छोड़ो किसी अपने का दामन
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है किसी को अपना बनाने में।”
“हर पल की ख़ुशी आपकी याद में है, हमारी हर हँसी आपके साथ में है,
दूर रहकर भी आपको याद करते हैं, जरूर कोई प्यारी सी अदा आप में है।”
“तेरे ऐसे सच्चे आशिक़ है हम दिलमे जिसके प्यार न हो कभी कम सच्चे प्यार में तो ज़िन्दगी महक जाती है ना जाने हमारी आँखे क्यों है नम।”
“रोता वही है जिसने कद्र किया हो सच्चा रिश्ता को
मतलब पे रिश्ते रखने वालो को कोई रुला नहीं सकता।”
“कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लो,
जब कोई बेहद याद आता है तो सच में बहुत रुलाता है।”
“मैं जहाँ हूँ अभी तेरी यादों में हूँ जो गुजर रही मेरे बिन उन रातों में हूँ
इधर उधर मुड़के न देखो हमें, नशा बन के अभी तेरी आँखों में हूँ।”
“कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं, मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं।”
“हम अपने दर्द का शिकवा तुमसे कैसे करें,
मोहब्बत तो हमने की है तुमतो बेक़ुसूर हो।”
“मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है,
बस उतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो।”
“मेरे जाने का तू अब कोई ग़म न करना, अपनी खूबसूरत आँखों को नम न करना,
मेरे अरमान तो मेरे दिल में ही जल गये, मेरी यादों को दिल से कम न करना।”
“याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी, आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी, शिकवा न करिए हमसे मिलने का, आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी।”
“इतना न याद आओ कि खुद को तुम समझ बैठूं,
मुझे अहसास रहने दो मेरी अपनी भी हस्ती है।”
Hindi Yaad Shayari 2 Lines: याद शायरी 2 लाइन
“सरहदें तोड़ के आ जाती है किसी पंछी की तरह,
ये तेरी याद है जो बंटती नहीं मुल्कों की तरह।”
“खुल जाता है तेरी यादों का बाज़ार सरेआम,
फिर मेरी रात इसी रौनक में गुज़र जाती है।”
“अब ये भी नहीं ठीक कि हर दर्द मिटा दें, कुछ दर्द तो कलेजे से लगाने के लिए हैं।
यह इल्म का सौदा, ये रिसाले, ये किताबें, इक शख्स की यादों को भुलाने के लिए है।”
“दूर है तुमसे कोई गम नहीं, दूर रहकर भुला दे वैसे हम नहीं,
मुलाकात नहीं हुआ तो क्या हुआ तुम से, तेरी याद कोई मुलाकात से कम नहीं।”
“यादों की कीमत वह क्या जाने जो किसी को यूं ही भुला देते हैं,
यादों का मतलब उनसे पूछो जो यादों के सहारे जिया करते हैं।”
“अब उदास होना भी अच्छा लगता है, किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है,
मैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँ, ये एहसास होना भी अच्छा लगता है।”
“नहीं फुर्सत यकीं मानो हमें कुछ और करने की,
तेरी यादें तेरी बातें बहुत मसरूफ़ रखती हैं।”
“काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,
न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये।”
“ढूढ़ोगे उजड़े रिश्तों में वफ़ा के खजाने,
तुम मेरे बाद मेरी मोहब्बत को याद करोगे।”
“किस जगह रख दूँ मैं तेरी याद के चराग़ को,
कि रोशन भी रहूँ और हथेली भी ना जले।”
“दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा, यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो, पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा।”
“कुछ कर अब मेरा भी इलाज ऐ हकीम-ए-मुहब्बत,
हर रात वो याद आता है और मुझसे सोया नहीं जाता।”
“आज यह कैसी उदासी छाई है, तन्हाई के बादल से भीगी जुदाई है,
टूट के रोया है फिर मेरा दिल, जाने आज किसकी याद आई है।”
“बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों का कारोबार,
मुनाफा कम ही सही मगर गुजारा हो ही जाता है।”
“अब बुझा दो ये सिसकते हुए यादों के चराग,
इनसे कब हिज्र की रातों में उजाला होगा।”
“वो अपनी जिंदगी में हो गए मसरूफ इतने,
किस किस को भूल गए अब उन्हें भी याद नहीं।”
“उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो,
न जाने किस गली में जिंदगी की शाम हो जाए।”
“सरहदें तोड़ के आ जाती है किसी पंछी की तरह,
ये तेरी याद है जो बंटती नहीं मुल्कों की तरह।”
“हर रात रो-रो के उसे भुलाने लगे, आँसुओं में उसके प्यार को बहाने लगे,
ये दिल भी कितना अजीब है कि, रोये हम तो वो और भी याद आने लगे।”
Yaad Hindi Shayari
“क्या खूब होता जो यादें भी रेत होती…. मुट्ठी से गिरा देते पाँवों से उड़ा देते।”
“एक कतरा ही सही आँख में पानी तो रहे, ऐ मोहब्बत तेरे होने की निशानी तो रहे,
बस यही सोच के यादों को तेरी दे दी पनाह, इस नये घर में कोई चीज पुरानी तो रहे।”
“कभी फुर्सत मिले तो याद कर लेना, हम तो एक हिचकी से भी खुश हो जाएंगे।”
“उसकी याद आई है साँसों जरा अहिस्ता चलो,
धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है।”
“हर पल की ख़ुशी आपकी याद में है, हमारी हर हँसी आपके साथ में है, दूर रहकर भी आपको याद करते हैं, जरूर कोई प्यारी सी अदा आप में है।”
“बिखर जाती है खुशबू सी तुम्हारी याद आते ही,
न जाने कौन सा सावन है जो बिन मौसम बरसता है।”
“ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं रखा।”
“जिसकी यादों में रात गुजर जाती है, जिसकी लिए आँखें भर आती है,
मुश्किल है उसको ये कह पाना, तेरे बिन धड़कन भी थम जाती है।”
“कुछ तस्वीर बाकी हैं अभी तक तेरी यादों की, ये दिल खाली नहीं किसी और के लिए, चाहा तो बहुत मिटा दूँ इन तस्वीरों को, पर मुमकिन नहीं ये इस आदमी के लिए।”
“दिन बीत जाते है सुहानी यादे बन कर बाते रह जाती है कहानी बन कर
पर प्यार तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे कभी मुस्कान तो कभी आंखो का पानी बन कर।”
“कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लो, जब कोई बेहद याद आता है तो सच में बहुत रुलाता है।”
“कभी कभी किसी अपने की इतनी याद आती है
की रोंने के लिए रात भी कम पड़ जाती है।”
“तुम्हारी याद ऐसे महफूज है मेरे दिल में जैसे किसी गरीब ने रकम रख्खी हो तिजोरी में।”
“कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्व़ाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके… तो उन्हें बेहिसाब आते हैं।”
“मैं जहाँ हूँ अभी तेरी यादों में हूँ जो गुजर रही मेरे बिन उन रातों में हूँ इधर उधर मुड़के न देखो हमें, नशा बन के अभी तेरी आँखों में हूँ।”
“जब रात तुम्हारी याद आती है, दूर चाँद में तुम्हारी सूरत नज़र आती है,
ढूँढ़ते हैं हम तुम्हे रात भर अपने आस पास, ऐसे ही तनहा हर रात गुज़र जाती है।”
याद शायरी
“कतरा कतरा आग बनके जला रही है तेरी यादे बरस के इश्क तू भी दिल की लगी बुझा।”
“तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ
दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की।”
“जिससे चाहा था बिखरने से बचा ले मुझको, कर गया तेज हवाओं के हवाले मुझ को,
मैं वो बुत हूँ कि तेरी याद मुझे पूजती है, फिर भी डर है ये कहीं तोड़ न डाले मुझको।”
“खुशबू की तरह आया वो तेज हवाओं में, माँगा था जिसे हमने दिन रात दुआओं में,
तुम छत पे नहीं आये मैं घर से नहीं निकला, ये चाँद बहुत भटका सावन की घटाओं में।”
“आज फिर से आई है याद उसे
जरूर किसी ने ठुकराया होगा।”
याद की शायरी
“अब हिचकिय आती है तो पानी पे लेते है ये वहम छोड़ दिया की कोई याद करता है।”
“ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा,
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं रखा।”
“मेरे जाने का तू अब कोई ग़म न करना, अपनी खूबसूरत आँखों को नम न करना,
मेरे अरमान तो मेरे दिल में ही जल गये, मेरी यादों को दिल से कम न करना।”
“अगर आँसू बहा लेने से यादें बह जाती,
तो एक ही दिन में हम तेरी याद मिटा देते।”
“याद आते हैं तो कुछ भी नहीं करने देते,
आप की यही बात बहुत बुरी लगती है।”
“भूल जाना उसे मुश्किल तो नहीं है लेकिन,
काम आसान भी हमसे कहाँ होते हैं।”
याद की दुखी शायरी
“बिखर जाती है खुशबू सी तुम्हारी याद आते ही,
न जाने कौन सा सावन है जो बिन मौसम बरसता।”
“जिसकी यादों में रात गुजर जाती है,
जिसकी लिए आँखें भर आती है,
मुश्किल है उसको ये कह पाना,
तेरे बिन धड़कन भी थम जाती है।”
“दिन बीत जाते है सुहानी यादे बन कर बाते रह जाती है कहानी बन कर
पर प्यार तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे कभी मुस्कान तो कभी आंखो का पानी बन कर।”
“जब रात तुम्हारी याद आती है, दूर चाँद में तुम्हारी सूरत नज़र आती है,
ढूँढ़ते हैं हम तुम्हे रात भर अपने आस पास, ऐसे ही तनहा हर रात गुज़र जाती है।”
याद पर शायरी
“यूँ दूरियों की आग में सुलगती है जाँ छुटता नही है दिल से तेरी याद का धुआँ।”
“नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से,
मैंने आने न दिया उसको तेरी याद से पहले।”
“एक कतरा ही सही आँख में पानी तो रहे, ऐ मोहब्बत तेरे होने की निशानी तो रहे,
बस यही सोच के यादों को तेरी दे दी पनाह, इस नये घर में कोई चीज पुरानी तो रहे।”
“कभी फुर्सत मिले तो याद कर लेना,
हम तो एक हिचकी से भी खुश हो जाएंगे।”
“उसकी याद आई है साँसों जरा अहिस्ता चलो,
धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है।”
Yaad Shayari Images & Pics: याद शायरी फोटो तथा वालपेपर
Final Words: अन्त में!
याद, अपने आप में, एक सम्पूर्ण शब्द है और एक स्वतंत्र अर्थ धारण करता है जिसके तहत जब हमें, किसी अपने की याद सताती है, रुलाती है, हंसाती है और बहकाती है तब जब इन्हीं भावों को शायरी का रुप दिया जाता है तब जाकर याद शायरी का निर्माण होता है जो कि, एक बार अस्तित्व में, आने के बाद अनन्त हो जाता है अर्थात् जिसका कोई अन्त नहीं होता है इस प्रकार हम, याद को अनन्त का पर्यायवाची मान सकते है।
अपने इस आर्टिकल Yaad Shayari In Hindi में, हमने आप सभी को विस्तार से याद शायरी के बारे में, बताया है ताकि आप भी यादों की नईया में, बैठकर हिलोरे खा सकें, पानी के छीटों की ठंड़क को महसूस कर सकें और साथ ही साथ अपने व अपनो के बीच यादों के एक मजबूत रिश्ते का निर्माण कर सकें।
अन्त हमें, पूरी आशा व उम्मीद है कि, आपको हमारा ये आर्टिकल Hindi Yaad Shaayri तथा याद शायरी जरुर पंसद आया होगा जिसके लिए ना केवल आप हमारे इस आर्टिकल Yaad Shayari को लाइक करेंगे, शेयर करेंगे बल्कि साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमें, कमेंट करके बतायेंगे ताकि हम, इसी तरह के आर्टिकल याद वाली शायरी तथा याद की शायरी आपके लिए प्रस्तुत कर सकें क्योंकि यही हमारा मौलिक लक्ष्य व कर्तव्य है।
इन्हे भी पढ़ें:-