Connect with us
t20win7 ads

Festivals & Events

New Year Wishes In Hindi: भेजें न्यू इयर विशेज़ हिंदी…!

New Year Wishes In Hindi

हर नया साल हमारे लिए एक ऐसा मौका होता है जो कि हमें जीवन मे कुछ नया करने का मौका देता है। नए वर्ष पर हमें  नई चेतना और नई उम्मीद के साथ जीवन के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। पुराने वर्ष की सभी विसंगतियों को भूलकर नए वर्ष के लिए खुद के लिए नया लक्ष्य बनाना चाहिए। हमे अपनी सभी कमियों को दूर कर के अपने जीवन मे सदभाव और साहस को भरना चाहिए। ताकि हम अपने जीवन को एक उत्तम लक्ष्य पर पहुँचा सके।

अलविदा 2022..

अब बस कुछ ही दिनों में हम साल 2022 को अलविदा कहने वाले हैं। साल 2022 को अलविदा कहने के साथ ही हम नए वर्ष 2021 का जोर शोर से स्वागत भी करने वाले हैं। वैसे तो साल 2022 पूरी दुनिया के लिए एक बेहद खराब अनुभव वाला साल रहा है। इस वर्ष को कोरोना महामारी के चलते इतिहास के काले पन्ने में दर्ज कर दिया गया। महामारी के चपेट में आने से जहां लाखों लोगों ने अपनी जान गवाँई वहीं न जाने कितने लोगों ने अपनो को खोया, और भुखमरी के चलते भी बहुत से लोग मारे गए। कोरोना वायरस के प्रकोप ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था तक को हिलाकर रख दिया।

चीन के एक छोटे से वुहान शहर से शुरू हुई ये बीमारी कुछ ही महीनों में पूरी दुनिया में फैल उठी। एक छोटे से शहर से शुरू हुई कोरोना बीमारी दुनिया भर में मौजूद लोगों के घरों तक कब पहुँच गयी कोई समझ ही नहीं पाया।

कोरोना ने जिस तरह की महामारी फैलाई उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। कोरोना के चलते मानव जाति को जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई करने में अभी काफी वक्त लगने वाला है।  साल 2022 हम सभी के लिए एक अभिशाप की ही तरह रहा है। पूरे साल लोग सिर्फ़ कोरोना से ही जूझते रह गए।

नया साल नई उम्मीद

लेकिन कहा जाता है ना हर बुरा वक्त हमें कुछ न कुछ अच्छी सीख जरूर सीखा के जाता है। ठीक इसी तरह से कोरोना काल ने भी पूरे मानव जाति को सोशल डिस्टेंसिग और हाइजिनिक रहने का पाठ सिखाया है। क्योंकि कोरोना वायरस के महामारी से वही बच के निकल पाया जिसने सोशल डिस्टेंसिग का पालन किया है। और जिसने हाइजिनिक तरीक़े से रहना सीख लिया।

लेकिन जिस तरह से बीते हुए समय को भूलकर हमें आने वाले वक़्त का स्वागत करना चाहिए। वैसे ही अब हमें साल 2022 की कड़वी यादों को भूलकर साल 2023 के लिए खुशी मन से तैयार होना चाहिए।

New Year Wishes In Hindi

हम सभी को खुद को इस तरह से तैयार करना चाहिए, ताकि आने वाले वर्ष में हम बेहतर तरीक़े से रह सके। साल 2021 आप सभी के जीवन मे खुशहाली लाये, समृद्धि लाये इसी कामना के साथ हम आपके लिए New Year Wishes In Hindi न्यू ईयर विशेश इन हिंदी नाम से ये पोस्ट लेकर आये हैं। इस New Year Hindi के इस पोस्ट के जरिये हम आप तक कुछ ख़ास New Year Wishes लेकर आये हुए हैं। जिसे आप अपने दोस्तों तथा प्रियजनों के पास New Year Wishes In Hindi के कोट्स और मैसेजेस को भेज पाए। और उन्हें नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दे सके।

“नए रंग हो नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदले रंग
नयी बहारे लेकर आये जीवन में मधुमास नया।”  –  नए वर्ष की हार्दिक बधाई

 

नया साल सिर्फ तारीखों का बदलना नहीं है पर दिशाओं का बदलना है।
इसका मतलब सिर्फ कैलेंडर बदलना नहीं है बल्कि नए वादे करना भी है।
इसका मतलब मात्र काम बदलना नहीं है नज़रिया बदलना है।
यह फल बदलने नहीं पर आस्था, ताकत और ध्यान बदलने को लेकर है।
आशा है आप संकल्प लेंगे और सबसे अच्छा नया साल बनाएंगें।”  New Year Wishes

 

“हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे
इसलिए आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं।” 

 

सूरज सा चमकता रहें आपका जीवन
सितारों सा झिलमिलाए आपका आँगन
इन्ही दुआओ के साथ आपको,
नये साल की खूब सारी शुभकामनाएं।

 

“भूल जाओ बीते हुए कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी पल हो
खुशिया लेकर आएगा आने वाला कल
ऐसा आने वाला नया साल हो
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।”  New Year Wishes

 

बीते वर्ष को विदा इस कदर करते है
जो नही किया अब तक वो करते हैं
नया वर्ष आने की खुशियाँ तो सब मनाते है
चलो इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है
नए साल की हार्दिक शुभकामनायें।

 

“रब करे ये साल आपको रास आ जाये
जिसे आप चाहै, वो आपके पास आ जाये
आप इस साल कुंवारे न रहे, आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।”  

 

नया सवेरा एक नई किरण के साथ
नया दिवस एक प्यारी मुस्कान के साथ
आपको ये नव वर्ष मुबारक हो 
मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ।”  New Year Wishes

 

“गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने थे दिल से ये पैगाम भेजा है
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।”

 

आये नया साल बन के उजाला
खुले आपकी किस्मत का ताला
हमेशा रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करते है ये आपका चाहने वाला।”  New Year Wishes

 

“मुबारक हो आपको नया साल
इस साल आपके दामन खुशियो से भर जाये
जो आप माँगो, वो तुम्हे मिल जाये
इस नए साल पर यही दुआ है हमारी।”
नये साल की हार्दिक शुभकामनायें

 

हर दिल में हो सबके लिए प्यार
हर दिन बने खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद से, आओ भूले सारे गम
न्यू इयर का हम सब करें वेलकम।”
नए साल की शुभकामनाये  New Year Wishes

 

“हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि
हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो।” — नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं

 

रोशनी को अंधेरे से पहले,
दिलों को धड़कने से पहले,
प्यार को मुहोब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
आपको और आपके परिवार के।
हैप्पी न्यू ईयर 2021 सबसे पहले!!  New Year Wishes

 

“इस नए साल में..
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार।”  New Year Wishes

 

उसने फिर से मेरा हाल पूछा हैं,
कितना मुश्किल सवाल पूछा हैं
दिन गुजरता हैं किस तरह मेरा,
और कैसा गुजरा ये साल पूछा हैं
लबों पे ख़ामोशी, आंसू से बेहाल मेरा
कैसा हाल हैं, उसके बिन मेरा
उसने फिर से मेरा हाल पूछा हैं,
और कैसा गुजरा ये साल पूछा हैं।”  New Year Wishes

 

“खुदा करे के नया साल आपको रास आ जाए
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये
आप सारा साल कंवारे न रहे
आपका रिश्ता ले कर आपकी सास आ जाए।” — नए साल 2021 की शुभकामनाये 

 

बीत गया जो साल, भूल जाए
बीत गया जो साल, भूल जाए
इस नए साल को गले लगाये!
करते है दुआ हम रब से सर झुका के
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।”  New Year Wishes

 

“कबीर जी ने कहा था,
कल करे सों आज कर,
आज करे सों अब,
नेटवर्क फेल हो गया विश करेगा कब।”  — 2021 नव वर्ष की शुभकामनायें

 

नया साल, नयी सुबह,
पर तुम अब भी वैसे ही,
सूरज की तरह तेज़ फिर भी गंगा की तरह शांत।”  New Year Wishes

 

“सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करें।”  New Year Wishes

 

नए साल में नयी बहार
नयी बात और नए विचार
जीवन बने नया त्यौहार
मिलें खुशियां आपको इस बार।
हैप्पी न्यू ईयर  New Year Wishes

 

“जो गुजरे साल हुआ इस साल ना हो, उन का इकरार हो इनकार ना हो, मेरी बाहों मे उनकी बाहें हो, खुदा कुछ ऐसा ही नया साल हो।”

 

Final Words:-

आशा करते हैं कि आपको यहाँ पर दिए गए New Year Wishes In Hindi न्यू ईयर विशेश इन हिन्दी पोस्ट काफी पसन्द आया होगा। नया साल आपके लिए खुशियों वाला रहे और आप इस नए वर्ष में हर तरह की सफलता हासिल करे। इसी कामना के साथ आपको नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।  आप इस पोस्ट New Year Wishes In Hindi के कोट्स और मैसेजेस को अपने दोस्तों तथा जानने वाले लोगों के साथ जरूर शेयर करें। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों

 

इन्हे भी जरूर पढ़े:-

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING POSTS

Diwali In Hindi Diwali In Hindi
Festivals & Events6 months ago

Diwali In Hindi: दिवाली त्यौहार पर निबंध…!

दीवाली का पर्व हिन्दू धर्म के सबसे बड़े त्योहार के रूप में जाना जाता है। ये त्योहार जितना धर्म से...

Diwali Quotes In Hindi Diwali Quotes In Hindi
Festivals & Events6 months ago

Diwali Quotes in Hindi: दीवाली के उद्धरण – दीपावली कोट्स हिन्दी मे..!

दीवाली के पर्व पर हमें अपने अंदर की कमियों को खत्म करने का प्रयास करना चाहिए। हमे इस दिन अपनी...

Happy New Year In Hindi Happy New Year In Hindi
Festivals & Events6 months ago

Happy New Year In Hindi: नव वर्ष पर निबंध, शायरी, विशेष…!

धीरे-धीरे ये साल भी बीतने वाला है। हम सभी का सामना जल्द ही नए साल 2023 से होने वाला है। आने...

Chrismas Wishes Chrismas Wishes
Festivals & Events6 months ago

Merry Christmas Wishes in Hindi: मेरी क्रिसमस की शुभकामनाएं हिंदी में..!

क्रिसमस बच्चों का सबसे प्रिय पर्व माना गया है। माना जाता है, कि इस इस दिन धरती पर सांता क्लोज...

Happy Holi Status Image Happy Holi Status Image
Festivals & Events6 months ago

Happy Holi Shayari, Holi Images for Friends and Family: हैप्पी होली शायरी, दोस्तों और परिवार के लिए

इस अवसर के लिए कई मिठाइयां और अन्य स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए जाते हैं। लोग सुबह से ही अपने घरों...

New Year Wishes In Hindi New Year Wishes In Hindi
Festivals & Events6 months ago

New Year Wishes In Hindi: भेजें न्यू इयर विशेज़ हिंदी…!

हर नया साल हमारे लिए एक ऐसा मौका होता है जो कि हमें जीवन मे कुछ नया करने का मौका...

Friendship Day Quotes Friendship Day Quotes
Festivals & Events6 months ago

Best Friendship Day Quotes In Hindi: फ्रेंडशिप डे कोट्स हिन्दी मे..!

दोस्ती! भगवान ने हमें मां-बाप और फैमिली चुनने का तो अवसर नहीं दिया और इसका मतलब यह कतई नहीं कि...

Diwali Greetings In Hindi Diwali Greetings In Hindi
Festivals & Events6 months ago

Diwali Greetings In Hindi: दिवाली की शुभकामनाएँ हिंदी में..!

दीवाली बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। ये जीवन मे से दुख के अंधियारे को ख़त्म कर के...

Hanuman Jayanti Wishes Quotes in Hindi Hanuman Jayanti Wishes Quotes in Hindi
Festivals & Events6 months ago

Hanuman Jayanti Wishes & Quotes in Hindi: आओ जानें हनुमान जयंती बारे में..!

हिंदू धर्म में हनुमान जयंती का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है और लोगों के लिए हनुमान जयंती का...

Hindi Diwali Wishes Image Hindi Diwali Wishes Image
Festivals & Events6 months ago

Diwali Wishes In Hindi: दिवाली की शुभकामनाएं संदेश…!

दीवाली प्रेम और सौहार्द का त्योहार है। ये बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। ये दुखों को हटाने...

Advertisement