Hindi
इंतज़ार शायरी: Intezar Shayari, Status, Quotes, in Hindi for WhatsApp
क्या आपको भी आठों पहर किसी का इंतजार रहता है, मुलाकात ना होने तक बैचेनी और घुटन का अहसास होता है, दिल बेकरार रहता है, होशो-हवाश पर एक मीठा-सा खुमार रहता है और हल्के से बुखार का भी अहसास होता है और इन्हीं आदर्श परिस्थितियों में, जन्म होता है इंतजार शायरी ।। Intezar Shayari जो कि, ना केवल हमारे बेकरार इंतजार को ज़ाहिर करती है बल्कि साथ ही साथ एक बैचेन सुकुन भी प्रदान करती है।
अन्त, उपरोक्त बातों से आप भली-भांति समझ ही गये होंगे कि, हमारा ये आर्टिकल पूरी तरह से Intezar Shayari पर आधारित है जिसमे हम, आपको Best Intezar Shayari in HIndi के लम्हों से परिचित करवायेंगे ताकि आप सभी अपने साथी के इंतजार में, इन लम्हों को जी सकें और इंतजार का मजा ले सकें क्योंकि हमारे इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य है।
Intezar Shayari क्या होती है?
-
अपने साथी के इंतजार का इज़हार है Intezar Shayari
Intezar Shayari कुछ और नहीं बल्कि अपने साथी के इंतजार का इज़हार है जिसमें हम, ना तो हम सुकुन से रह पाते है, ना ही जी पाते है और पल – पल इंतजार की चिता मे, चलने का बाद भी राख नहीं हो पाते है क्योंकि हमारे ऊपर Intezar Shayari की चादर बिछी होती है जो हमें, इन बेकरार लम्हों में भी जिंदा रखती है।
-
इंतजार के दर्द और मिठास का अहसास है Intezar Shayari
इंतजार अपने आप में, एक सम्पूर्ण शब्द है जिसमें आपको पर्याप्त मात्रा में दर्द की प्राप्ति होती है, हल्का-सा चुभन मिलता है, रह-रह कर टीस उठती है और साथ ही साथ आंखो के सामने बेकरारी की मोटी अलसाई परते छाई रहती है जबकि इंतजार का एक मीठा अहसास भी होता है जिसके तहत आपको अपने साथ की आस रहती है, मिलने की प्यास रहती है और साथ ही साथ दिल में, सुकुन व संतोष का भाव होता है और जब हम, अपने इन सभी भावों को शब्दों की माला में, पिरो देते है तो उसे ही Intezar Shayari कहा जाता है।
-
इंतजार में, राह पर टीकी नज़र है Intezar Shayari
इंतजार तब तक इंतजार रहता है जब कि, उस राह से हमारे साथी के कदमों की आहट ना आने लगे और इसीलिए हमने कहा है कि, Intezar Shayari कुछ और नहीं बल्कि राह पर टीकी नज़र होती है जो कि, जिसे हम, अपने साथी के इंतजार में, राहों पर बिछाय रहते है।
-
बिछड़ चुके साथी की याद होती है Intezar Shayari
Intezar Shayari के अनेको रुप होते है कुछ मीठे तो कुछ कड़वे होते है और इन्हीं कड़वे रुपो में, Intezar Shayari का एक कड़वा रुप है बिछड़ चुके साथी की याद जो कभी ना तो पूरी होती है और ना ही कभी समाप्त होती है और इस प्रकार एक साथी अपने दूसरे बिछड़े हुए साथी की याद में, याद की चिता पर बैठा Intezar Shayari को जन्म देता रहता है।
Intezar Shayari का महत्व क्या है?
- Intezar Shayari, हमारे प्यार और मोहब्बत की सबसे पहली निशानी होती है,
- इंतजार शायरी, अपने साथी के इंतजार में बीते लम्हों को शब्दों का रुप प्रदान करके उन्हें ज़माने में, पेश करती है,
- इंतजार हमारे भावो, मनोभावो, अहसासो, ख्यालातों और जज्बातों को अभिव्यक्ति प्रदान करती है,
- 2 Line Intezaar Shayari for Love हमें, हमारे भीतर पनप रहे दर्द का पता बताती है और साथ ही साथ दिल के किसी हिस्से में, साथी की याद में, बुने जा रहे मीठे पलो का अहसास भी कराती है।
Intezar Shayari का प्रयोग किन – किन जगहों पर किया जाता है?
जैसा कि, हमने आपको बताया कि, Intezar Shayari का क्षेत्र बेहद व्यापक होता है क्योंकि हर इंसानी ख्याल के पीछे एक इंतजार रहता है और उसी पर केंद्रित होती है हमारी Intezar Shayari जिसे आमतौर पर इन क्षेत्रो में, प्रयोग किया जाता है:–
-
प्यार के मैदान का खुदा होता है Intezar Shayari
जी हां, आप बिलकुल सही पढ़ रहे है और इसके अहसास को आप तभी महसूस कर सकते है जब आप भी प्यार के मैदान में ऊतर आये हो और अपने साथी के इंतजार में, इंतजार के खट्टे-मीठे लम्हो को जी रहे हो और इसके बाद जब आपको आपके साथी दीदार हो जाता है तभी Intezar Shayari का जन्म होता है।
-
कठोर परिश्रम का गवाह होता है Intezar Shayari
इंतजार शायरी का क्षेत्र बेहद व्यापक है और इसीलिए हमारे विद्यार्थियों द्धारा किसी परीक्षा का सफलतापूर्वक पास करने की उम्मीद में, किये गये कठोर परिश्रम का एकमात्र गवाह होता है इंतजार जिसे हम, Intezar Shayari का रुप देते है।
-
दो इंसानो के बीच अटूट संबंध का गवाह होता है Intezar Shayari
Intezar Shayari ही वो शायरी है जो कि, दो इंसानो के बीच अटूट संबंध का गवाह होती है क्योंकि जब हम, एक-दूसरे की याद और इंतजार में, तड़पते हैं तो उन्हीं तड़प से दर्द भरे शब्दो का जन्म होता है जिसे शायरी की माला में, पिरोकर शायरी के बाज़ार में, Tera Intezaar Shayari के नाम से उतारा जाता है और इसकी तासीर ऐसी होती है कि, कुछ ही समय मे ये पूरे बाज़ार पर अपनी हूकुमत जमा लेता है।
Shayari on Intezar in Hindi
“यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है, यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है।”
“तड़प कर देखो किसी की चाहत में, पता चलेगा इंतज़ार क्या होता है,
यूँ ही मिल जाता बिना कोई तड़पे तो, कैसे पता चलता कि प्यार क्या होता है।”
“ज़ख़्म इतने गहरे हैं इज़हार क्या करें, हम खुद निशाना बन गए वार क्या करें, मर गए हम मगर खुली रही ये आँखें, इससे ज्यादा उनका इंतज़ार क्या करें।”
“हमने ये शाम चिरागों से सजा रखी है, आपके इंतजार में पलके बिछा रखी हैं,
हवा टकरा रही है शमा से बार-बार, और हमने शर्त इन हवाओं से लगा रखी है।”
“एक मुलाक़ात की आस में मैं ज़िंदगी गुज़ार लूंगा, तुम हां तो कहो तुम्हारे लिए उम्र भर इंतज़ार करूंगा।”
“आंखों का इंतज़ार तुम पर आकर ही तो खत्म होता है,
फिर चाहे वो हकीकत या फिर ख्वाब।”
“तड़पती है आज भी रूह आधी रात को, निकल पड़ते हैं आँख से आँसू आधी रात को, इंतज़ार में तेरे वर्षों बीत गए सनम मेरे, दिल को है आस आएगी तू आधी रात को।”
“भले ही राह चलतों का दामन थाम ले, मगर मेरे प्यार को भी तू पहचान ले,
कितना इंतज़ार किया है तेरे इश्क़ में, ज़रा यह दिल की बेताबी तू भी जान ले।”
“खुद हैरान हूँ मैं अपने सब्र का पैमाना देख कर, तूने याद भी ना किया, और मैंने इंतज़ार नहीं छोड़ा।”
“कल भी तुम्हारा इंतज़ार था, आज भी तुम्हारा इंतज़ार है,
और हमेशा तुम्हारा ही इंतज़ार रहेगा।”
“न कोई वादा न कोई यक़ीं न कोई उम्मीद, मगर हमें तो तेरा इंतज़ार करना था।”
“जिस के इक़रार का इंतज़ार था मुझे, जाने क्यों उस से इतना प्यार था मुझे,
ऐ ख़ुदा आ ही गया वो हसीं पल, जब उसने कहा तुमसे बहुत प्यार है मुझे।”
Pyar Ke Liye Intezar Shayari: प्यार के लिए इंतज़ार शायरी
“वो रुख्सत हुई तो आँख मिलाकर नहीं गई, वो क्यों गई यह बताकर नहीं गई,
लगता है वापिस अभी लौट आएगी, वो जाते हुए चिराग़ बुझाकर नहीं गई।”
“तेरे इंतज़ार में यह नज़रें झुकी हैं, तेरा दीदार करने की चाह जगी है, न जानूँ तेरा नाम, न तेरा पता,
फिर भी न जाने क्यों इस पागल दिल में, एक अज़ब सी बेचैनी जगी है।”
“तुम्हारी यादों पर इख़्तियार हो नही सकता,
लौट आओ के अब इंतज़ार हो नही सकता।
“उम्मीद भी बड़े कमाल की चीज़ होती है,
सब्र गिरवी रख इंतज़ार थमा देती है।”
“इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियों की अब आदत हो गयी है।”
“आँखें जो उठाए तो मोहब्बत का गुमाँ हो
नज़रों को झुकाए तो शिकायत सी लगे है।”
“वो न आयेगा हमें मालूम था उस शाम भी
इंतज़ार उस का मगर कुछ सोच कर करते रहे।”
“इंतज़ार के इन लम्हों में, ज़माना ना जीत जाए,
इंतज़ार करते-करते कहीं, ज़िन्दगी ना बीत जाए।”
“किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इंतज़ार को तुम्हें,
बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूंढ़ता है खामोशी से तुझे।”
“रंग रंग तेरी मौजूदगी का मोहताज है,
तेरे बगैर ये दुनियाँ बेरंग सी लगती है।”
“दिल जलाओ या दिए आँखों के दरवाज़े पर,
वक़्त से पहले तो आते नहीं आने वाले।”
“रात भर जागते रहने का सिला है शायद,
तेरी तस्वीर सी महताब में आ जाती है।”
Mohabbat Me Intezar Shayari
“पल भर का प्यार और बरसों का इंतज़ार, जैसे कोई अपना ही अपने घर को लूट रहा है।”
“ख़्वाब सजाकर उसका इंतज़ार करता रहा मैं…
इसी तरह एक बेवफ़ा से प्यार करता रहा मैं।”
“वादा है खुद से अगर तुम ना मिली इतना दूर चला जाऊंगा तुझसे, फिर इंतजार करती रह जाओगी, कभी ना मिल पाऊंगा तुझसे।”
“हम इस इंतज़ार में रह गए कि वो हमें इंतज़ार नही करवाएँगे,
हमें क्या खबर थी कि वो खुद ही हमारा इंतज़ार कर रहे थे।”
“किसी ने मोहब्बत लिखी तो किसी ने करार लिखा हमने अपने हर एक शेर में बस तेरा इंतजार लिखा।”
“कदम कदम पे तेरी यादों का आशियाना है
अब बड़ी या यावरी थी बगैर तेरे सफर ए जिंदगी मे।”
“फिर मुक़द्दर की लकीरों मैं लिख दिए इंतज़ार, फिर वही रात का आलम और मैं तनहा तनहा।”
“कटते किसी तरह से नहीं हाए क्या
करूँदिन हो गए पहाड़ मुझे इंतिज़ार के।”
“ओ जाने वाले आ कि तिरे इंतिज़ार में रस्ते को घर बनाए ज़माने गुज़र गए।”
“मैं तुम्हारा इंतज़ार करूँगा,
तुम मेरे रूह में समाये हुए हो, तुमको कैसे मैं भुलाऊँगा।”
“जान देने का कहा मैंने तो हँसकर बोले, तुम सलामत रहो हर रोज के मरने वाले, आखिरी वक़्त भी पूरा न किया वादा-ए-वस्ल, आप आते ही रहे मर गये मरने वाले।”
“बस यूँ ही उम्मीद दिलाते हैं ज़माने वाले,
कब लौट के आते हैं छोड़ कर जाने वाले।”
Intezar Quotes in Hindi
“लाश को मैंने अपनों के लिए इंतज़ार करते देखा है,
यकीन मानो, हस्ते खिलते परिवार को मैंने टूटते बिखरते देखा है।”
“सालों तक इंतजार किया है मैंने तेरा, इतनी आसानी से तुझे कैसे खो दू,
चला था कभी जिन राहों पर, आज उन राहों पर कांटे मैं कैसे बो दू।”
“मेरे मरने के बाद मुझे जलाना मत दफ़ना देना,
जो अगर खोली उसने कभी कब्र मेरी तो उसे इंतज़ार करता मिलुंगा।”
“उम्मीदों के शहरे जिए जा रहे है, तेरे नाम होठों पे लिए जा रहे है,
एक वो है जो आने का नाम नहीं लेती, एक हम है कि इंतज़ार किये जा रहे है।”
“एक रात वो गया था जहाँ बात रोक के,
अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के।”
“झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया, सब कुछ भुला के उनका इंतजार किया
वो जान ही न पाए जज्बात मेरे, मैंने सबसे ज्यादा जिन्हें प्यार किया।”
“दिल में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे, आँखों में यादों की नमी छोड़ जायेंगे,
ढूंढ़ते फिरोगे हमें एक दिन, जिंदगी में एक यार की कमी छोड़ जायेंगे।”
“हालात कह रहे है, के अब मुलाक़ात
नहीं होगी…..उम्मीद कह रही हैं… ज़रा इन्तेज़ार कर।”
“जी भर गया है तो बता दो….
हमें इनकार पसंद है…. इंतजार नहीं।”
“हालात कह रहे हैं मुलाकात नहीं मुमकिन,
उम्मीद कह रही है थोड़ा इंतज़ार कर।”
Intezar Status in Hindi
“कहीं वो आ के मिटा दें न इंतज़ार का लुत्फ़, कहीं क़ुबूल न हो जाए इल्तिजा मेरी।”
“जीने की ख्वाइश में हर रोज़ मरते हैं, वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं,
जूठा ही सही मेरे यार का वादा, हम सच मानकर ऐतबार करते हैं।”
“ऐसी क्या कशिश है….. तेरे दीदार में हर रात जागना पड़ता है …सुबह के इंतजार में।”
“ग़ज़ब किया तिरे वादे पे ऐतबार
कियातमाम रात क़यामत का इंतिज़ार किया।”
“ऐ मौत उन्हें भुलाए ज़माने गुजर गए, आ जा कि ज़हर खाए ज़माने गुजर गए, ओ जाने वाले आ कि तेरे इंतजार में, रास्ते को घर बनाए ज़माने गुजर गए।”
“किसी रोज़ होगी रोशन मेरी भी ज़िंदगी,
इंतज़ार सुबह का नहीं तेरे लौट आने का है।”
Intezaar Shayari 2 Lines
“प्यार करो तो मुस्कुरा के,किसी को धोखा न देना अपना बना के, कर लो याद जब तक हम जिंदा हैं,वर्ना ये मत कहना,छोड़ गये दिल में यादे बसा के।”
“इशक के दरद ही कुछ ऐसे हैं…
लोग जान दे देते हैं मगर इंतजार नहीं करते।”
“हर आहट पर साँसें लेने लगता है, इंतज़ार भी भला कभी मरता है।”
“दिन भर भटकते रहते हैं अरमान तुझसे मिलने के,
न ये दिल ठहरता है न तेरा इंतज़ार रुकता है।”
“आँखों के इंतज़ार का दे कर हुनर चला गया, चाहा था एक शख़्स को जाने किधर चला गया, दिन की वो महफिलें गईं रातों के रतजगे गए, कोई समेट कर मेरे शाम-ओ-सहर चला गया।”
“मेरे दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो,
इंतज़ार उसका है जिसे मेरा एहसास तक नहीं।”
Tera Intezaar Shayari In Hindi
“किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इंतज़ार को तुम्हें,
बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूंढ़ता है खामोशी से तुझे।”
“वो न आएगा हमें मालूम था इस शाम भी,
इंतज़ार उस का मगर कुछ सोच कर करते रहे।”
“नज़रों को तेरी मोहब्बत से इंकार नहीं है, अब मुझे किसी का इंतजार नहीं है,
खामोश अगर हूँ ये अंदाज है मेरा, मगर तुम ये न समझना कि मुझे प्यार नहीं है।”
“जान से भी ज्यादा उन्हें प्यार किया करते थे, याद उन्हे दिन रात किया करते थे,
अब उन राहों से गुजरा नही जाता, जहाँ बैठ कर उनका इंतज़ार किया करते थे।”
“उसकी जरूरत उसका इंतजार और अकेलापन.
थक कर मुस्कुरा देता हूँ, मैं जब रो नहीं पाता।”
प्यार के लिए इंतज़ार शायरी
“कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ़,
किसी की आँख में हमको भी इंतज़ार दिखे।”
“ज़ख़्म इतने गहरे हैं इज़हार क्या करें,हम खुद निशाना बन गए वार क्या करें,
मर गए हम मगर खुली रही ये आँखें,इससे ज्यादा उनका इंतज़ार क्या करें।”
“तुम हसीन हो, गुलाब जैसी हो, बहुत नाज़ुक हो ख़्वाब जैसी हो,
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे, सर से पाँव तक शराब जैसी हो।”
“आँखों ने जर्रे-जर्रे पर सजदे लुटाये हैं,
क्या जाने जा छुपा मेरा पर्दानशीं कहाँ।”
“हर आहट पर साँसें लेने लगता है,
इंतज़ार भी भला कभी मरता है।”
Call Ka Intezar Shayari
“ये जो पत्थर है आदमी था कभी,
इस को कहते हैं इंतज़ार मियां।”
“दिल में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे, आँखों में यादों की नमी छोड़ जायेंगे,
ढूंढ़ते फिरोगे हमें हर जगह एक दिन, ज़िन्दगी में ऐसी अपनी कमी छोड़ जायेंगे।”
“इंतज़ार तो बहुत था हमें, लेकिन आये ना वो कभी,
हम तो बिन बुलाये ही आ जाते, अगर होता उन्हें भी इंतज़ार कभी।”
“ये कह कह के हम दिल को समझा रहे है
कि वो अब चल चुके,वो अब आ रहे है।”
“हालात कह रहे हैं मुलाकात नहीं मुमकिन,
उम्मीद कह रही है थोड़ा इंतज़ार कर।”
अपने के लिए इंतज़ार शायरी
“आँखें रहेंगीं शाम-ओ-शहर मुन्तज़िर तेरी,
आँखों को सौंप देंगे तेरा इंतज़ार हम।”
“जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो,
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो।”
“किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इन्तजार को तुम्हें,
बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूँढता है खामोशी से तुझे।”
“आँखों को इंतज़ार की भट्टी पे रख दिया,
मैंने दिये को आँधी की मर्ज़ी पे रख दिया।”
“क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है, एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है,
लगने लगते हैं अपने भी पराये, और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है।”
दुखी इंतज़ार शायरी
“तड़प के देखो किसी की चाहत में, तो पता चलेगा, कि इंतजार क्या होता है,
यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहे, तो कैसे पता चलेगा, कि प्यार क्या होता है।”
“किश्तों में खुदकुशी कर रही है ये जिन्दगी,
इंतज़ार तेरा…मुझे पूरा मरने भी नहीं देता।”
“तुम देखना यह इंतज़ार रंग लायेगा ज़रूर,
एक रोज़ आँगन में मौसम-ए-बहार आएगी ज़रूर।”
“उनकी आवाज़ सुनने को बेकरार रहते हैं, शायद इसी को दुनिया में प्यार कहते हैं,
काटने से भी जो ना कटे वक्त, उसी को मोहब्बत में इंतज़ार कहते हैं।”
“हाथ कि लकीरों पर ऐतबार कर लेना, भरोसा हो तो किसी से प्यार कर लेना,
खोना पाना तो नसीबों का खेल है, ख़ुशी मिलेगी बस थोड़ा इंतज़ार कर लेना।”
Intezar Shayari Images, Photos, Pictures, Pics, Poster & Wallpaper
Final Words: अन्त में!
Intezar Shayari पर केंद्रित व आधारित अपने इस आर्टिकल में, हमने आपको Intezar Shayari in Hindi के हर बेकरार और बैचेन लम्हें से परिचित करवाया जो कि, तब तक अधूरा रहेगा जब तक कि, आप खुद इश्क के रोगी बनकर अपने साथी का बेकरारी औ बैचेनी से इंतजार ना करें और इसीलिए हम कहें आपसे कि, बिना समय गंवाये आज से ही मोहब्बत के रोगी बन जाइए और साथ के इंतजार में, Intezar Shayari से इंतजार की गोलियां चुरा-चुरा कर खाइए।
अन्त, हमें उम्मीद है कि, आपको हमारा ये आर्टिकल Shayari on Intezar पसंद आया होगा जिसके लिए ना केवल आप हमारे इस आर्टिकल इंतज़ार शायरी Intezar Shayari, Intezar Status, Intezar Quotes, Intezar Images for WhatsApp, Intezaar Shayari Photo को लाइक करेंगे, शेयर करेंगे और साथ ही साथ बेझिझक / नि-संकोच होकर अपने सभी विचार व सुझाव हमें, कमेंट करके बतायें ताकि हम, इसी तरह के आर्टिकल आपके लिए लाते रहें।
हमारे अन्य Shayari इन्हे भी देखे:-