Festivals & Events
Happy New Year In Hindi: नव वर्ष पर निबंध, शायरी, विशेष…!
धीरे-धीरे ये साल भी बीतने वाला है। हम सभी का सामना जल्द ही नए साल 2023 से होने वाला है। आने वाला साल कैसा होगा, कैसा नहीं ये तो आगे जाकर ही पता चलेगा। लेकिन ये बीता हुआ साल कैसा रहा इससे हम सभी वाकिफ हैं।
नए साल का इंतज़ार – Waiting for the New Year
साल 2020 पूरी दुनिया के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। लेकिन जो वक्त बीत गया सो बीत गया। अब हमें उसकी परवाह करना छोड़ देना चाहिए। बीता हुआ वक्त कैसा भी रहा हो, चाहे वो अच्छा रहा हो अथवा बुरा रहा हो..! हर हाल में उसे छोड़ कर आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। क्योंकि बीता हुए समय की याद हमें या तो दुख देता है या फिर पछतावे का अनुभव कराता है।
ऐसे में इस नए साल यानी कि Happy New Year 2021 पर आप खुद से एक वादा कीजिये कि आप बीते हुए वक्त को भूलकर खुद के भविष्य ने आने वाले समय के बारे में निर्णय लेंगे। भविष्य के बारे में विचार करेंगे।
दोस्तों नए साल का उत्सव सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर के देशों में मनाया जाता है। 1 जनवरी को नया साल मनाने का चलन अँग्रेजी कलेंडर के अनुसार मनाया जाता है। चूंकि 31 दिसंबर को एक वर्ष का अंत होने के बाद 1 जनवरी से नए अंग्रेजी कैलेंडर वर्ष की शुरूआत होती है। इसलिए इस दिन को पूरी दुनिया में नया साल शुरू होने के उपलक्ष्य में पर्व की तरह मनाया जाता है।
भारत का नया वर्ष – New Year of India
हिन्दू धर्म के पंचांग के अनुसार यानी कि भारतीय संस्कृति के मुताबिक नए साल की शुरुआत अप्रैल के महीने से होती है। यानी कि 1 अप्रैल के दिन से नए वर्ष की शुरुआत मानी जाती है। लेकिन भारत मे अधिकतर लोग 1 जनवरी को ही नए साल की शुरुआत मानते हैं। इसी दिन को नए वर्ष के पर्व के रूप में मनाया जाता है।
नए साल का जश्न 31 दिसम्बर की रात से ही शुरू हो जाता है। जो कि अगले दिन यानी कि 1 जनवरी तक चलता रहता है। चारों तरफ़ नए वर्ष की बधाई की सौगात और खुशी और जश्न का लहर देखने को मिलता है। बच्चो से लेकर युवाओं और बुजुर्गों तक मे नए वर्ष के पर्व का जोश देखने को मिलता है।
नया साल एक नई शुरूआत को दर्शाता है और हमेशा आगे बढ़ने की सीख देता है। पुराने साल में हमने जो भी किया, सीखा, सफल या असफल हुए उससे सीख लेकर, एक नई उम्मीद के साथ आगे बढ़ना चाहिए। जिस प्रकार हम पुराने साल के समाप्त होने पर दुखी नहीं होते बल्कि नए साल का स्वागत बड़े उत्साह और खुशी के साथ करते हैं, उसी तरह जीवन में भी बीते हुए समय को लेकर हमें दुखी नहीं होना चाहिए। जो बीत गया उसके बारे में सोचने की अपेक्षा आने वाले अवसरों का स्वागत करें और उनके जरिए जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश करें।
Happy New Year In Hindi
हम हर नए वर्ष पर अपने करीबियों और जानने वाले लोगों तक नए वर्ष के उत्सव की बधाई जरूर भेजते हैं। हम अपने सभी दोस्तों तथा करीबियों के लिए ये दुआ करते हैं कि नया साल उनके लिये मंगलकारी साबित हो। वैसे तो हम उन्हें नए वर्ष की बधाइयां व्यक्तिगत रूप से मिलकर ही देते हैं, लेकिन हमारे बहुत से दोस्त और करीबी ऐसे भी होते हैं जो कि नए वर्ष के मौके पर हमारे साथ नहीं होते है।
ऐसे में उन लोगों तक नए वर्ष की बधाईयां पहुँचाने के लिये हम मैसेज और कोट्स का सहारा लेते हैं। इसीलिए आज के इस पोस्ट Happy New Year In Hindi के माध्यम से हम आप तक कुछ ऐसे ही न्यू ईयर के मैसेजेस और कोट्स लेकर आये हैं जिसकी मदद से आप उन्हें नए वर्ष की शुभकामनाएं भेज सके।
“दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना,
हमारी दुआ है की एक दिन वक्त भी आपका गुलाम होगा।”
Happy New year 2023
“कभी हँसाती है तो कभी रूलाती हैं,
ये जिंदगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है,
हँसते है तो भी आँखों में नमी आ जाती हैं,
ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है,
दुआ करते है इस नए साल के अवसर पर,
मेरे दोस्तों के लवों पर सदा मुस्कान रहे,
क्योंकि उन की हर मुस्कराहट हमें खुशी दे जाती है।”
Happy New Year 2023
“भुला दो बिता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हँसो और हँसाओ जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आएगा ये आने वाला कल।”
Happy New Year 2023
“मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं
की खुदको उनके लिए निसार करदू
करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दू।”
“पुराना साल सबसे हो रहा है दूर.
करे यही हैं कुदरत का दस्तूर
बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर।” – Happy New Year
“नया साल, नयी उम्मीदें
नए विचार और नयी शुरुवात भगवन करें
आपकी हर दुआ हकीकत बन जाये।”
नया साल आपको मुबारक हो
“डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल …
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट
तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट।” – Happy New Year
“बीत गया जो साल भूल जाएँ
इस नए साल को गले लगाएँ
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।”
“सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे ग़म
न्यू इयर को हम सब करे वेलकम।” – Happy New Year
“अंता संता बंता इस नए साल के मौके पर
एक उपहार तो है बनता.
जो जी में आये दे देना
हमारी सारी गलतियों को
भूल समझ कर माफ कर देना।”
“काश तेरे वो दिन भी बदल जाए
बेहती आंखों से तेरे यह आँसू वो नूर बन जाए.
इस बदलते मौसम के एहसास में यह नया साल
तेरी मुस्कुराहट की वजह बन जाए।” – Happy New Year
“मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना !
चमको तुम जैसे फागुन का महिना !!
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में !
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना।”
“जनवरी गयी
फरवरी गयी
गये सारे त्यौहार!
नये साल की बेला पर झूं रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार
मंगलमय हो आपके लिए 2021 का साल।” – Happy New Year
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफर रहा 201 का…
बस ऐसा ही साथ 2021 में भी बनाये रखना।”
नव वर्ष की शुभ कामनाएं..
“दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार धन की बौछार,
ऐसा हो आपका आने वाला नया साल।” – Happy New Year
“जितने हैं आसमान में सितारे,
उतनी जिंदगी हो तुम्हारी,
किसी की बुरी नजर न लगे,
हर कामयाबी कदम चूमें तुम्हारे,
आज दिन है दिल से दुआ देने का,
तुम सदा खुश रहो ये ही इल्तिजा है मेरी।”
“आशीर्वाद मिले बड़ों से, सहयोग मिले अपनों से
खुशियां मिले जग से, दौलत मिले रब से
यही दुआ है हमारी दिल से।” – Happy New Year
“बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर बैठते हैं,
नए साल की आने की खुशियाँ तो सब मानते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मानते हैं।”
“हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है।” – Happy New Year
“नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको ये नया साल मुबारक हो,
मेरी ढेर सारी दुआओ के साथ।”
“मुस्कान आपके होठों से कही जाये नहीं,
आँसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं,
पूरा हो आपका हर ख़्वाब,
और जो पूरा न हो
वो ख़्वाब कभी आये नहीं।” – Happy New Year
“सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारो की खुशबू लाया है नववर्ष।”
“मेरी तराफ़ से हर किसी को बधाई एक खुश और आनंदमय आने वाला नया साल।” – Happy New Year
Final Words:-
दोस्तों हर नया वर्ष हमारे लिए नए अवसरों की सौगात लेकर आता है। ये हमारे लिए एक ऐसा अवसर है जो कि हमें अतीत की गलतियों और विफलताओं को भूलकर आगे के जीवन के लिए बेहतर मार्ग चुनने का अवसर देता है। ऐसे में इस नए वर्ष पर हमारी यही कामना है कि आप भी अपने लिए नए अवसर और नई उम्मीद की तलाश कर के जीवन के मार्ग पर अग्रसर होंगे।
इसी उम्मीद के साथ आशा करते हैं कि आपको हमारा ये पोस्ट Happy New Year In Hindi खूब पसन्द आया होगा। ऐसे में आप हमारे इस पोस्ट Happy New Year In Hindi को अपने दोस्तों तथा जानने वाले लोगों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि सभी को इस पोस्ट का लाभ मिल सके। इसके साथ ही आपको ये पोस्ट हैप्पी न्यू ईयर इन हिंदी कैसा लगा हमें कमेंट कर के जरूर बताएं।
अन्त में आप सभी को हमारी तऱफ से नए वर्ष 2023 की हार्दिक बधाइयां और शुभकामनाएं। निश्चित रूप से आने वाला साल आपके लिये एक बेहतर वर्ष साबित होगा।
इन्हे भी जरूर पढ़े:-
1 Comment