Festivals & Events
Happy Mothers Day Quotes Hindi Images: मदर डे कोट्स – मातृ दिवस
आज के लेख का शीर्षक (Happy Mothers Day Quotes Hindi Images) हम सभी के ह्रदय को भाव विभोर कर देता हैं। माँ शब्द का मर्मरिक अर्थ निकाल पाना अतंयत कठिन हैं। मुझे मुन्नवर राणा की कुछ पंक्तिया याद आ रही हैं “लबो पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती , एक माँ हैं जो मुझसे कभी ख़फा नहीं होती “।
ऐसा माना जाता हैं जब ईश्वर ने संसार की रचना की तब वह इस सोच में था, की कैसा वह सब के पास रहेगा? और फिर उसने अपनी सर्वेश्रेष्ठ रचना करी माँ की। ईश्वर ने माँ को ऐसी देवीयी शक्ति प्रदान की हैं। जिससे वह निरंतर अपने परिवार के लिए समर्प्रित भाव से लालन पालन करती रहती हैं। इसलिए माता देवता अर्थात ईश्वर के सामान होती हैं। मित्रो! इस अमूल्य समर्पण भाव का मूल्य लगाना, हमारी कल्पना से परे हैं। परन्तु, फिर भी भारत में मई महीने के दूसरे रविवार को हर वर्ष, मात् दिवस (Mothers Day) के रूप में मानता हैं।
प्रथम शुरुआत
यु तो, भारतीय संस्कृति में, हमरे यहां के वेदो, पुराणों ,उपनिषदों में माता को आरम्भ से ही उच्च स्थान दिया गया हैं। पुरुष प्रधान समझ होने के बावजूद सदैव माता शब्द का प्रयोग पिता शब्द से पहले ही किया जाता हैं और वैसे भी कहाँ जाता हैं की, संतान भले ही कितनी भी कपटी हों, माता कभी कुमाता नहीं होती।
हमारी तरह ही, पश्चिम में भी, माता को सम्मान देने के लिए सर्वप्रथम आधुनिक मात् दिवस Mothers Day यूनाइटेड स्टैस में, १९०८ में मनाया गया। एना जार्विस ने अपनी माता को श्रद्धांजलि देने के लिए वर्जिनिया की गिर्जागृह में, प्राथना सभा आयोजित की। एना की माँ का देहांत १९०५ में, घायल सैनिको की सेवा करते हुए हुआ था, इसलिए उनकी स्मिर्ती में, स्वास्थ केंद्र की स्थापना भी करी।
सन १९१४, में U.S के राष्ट्रपति ने इससे प्रभावित हों, यह घोषणा करी। मई माह का दोसरा रविवार माताओं के त्याग और समर्पण स्वरुप मनाया जायेगा।
माता के अनेको रूप
पाठको! माता सदैव ततपरता के साथ २४ घंटे और सातो दिन बिना किसी थकावट के लगी रहती हैं। विज्ञान आज कितनी भी तरक्की कर ले परन्तु माता का प्रतिरूप विकसित नहीं कर सकता। माँ के लिए उसके सभी बच्चे एक सामान होते हैं, भले ही वह कितना भी कमजोर या ताकतवर हो, या शारीरिक रूप से अपंग हो।
इस विषय को आगे बढ़ाते हुए हम सभी के दृष्टी कोण को और विस्तारित करते हैं। माता, ईश्वर की वह सुनदर कल्पना हैं, जो हर रूप में वंदिन्ये हैं।चाहे वह हमे सभी को जन्म देने वाली माता हो या पालने वाली माता। हम सभी जीवो का भार धारण करने वाली धरती माता। भोजन प्रदान करने वाली माँ अन्नपूर्णा। जीवन को सरल बनाने वाली प्रकृति माता और हम भारतीयों की परम पूजनीय भारत माँ हो। कहा भी गया हैं –जननी जन्म भूमि स्वर्गकादपि गरीयसी |
“मैं चला जाओ कितना भी दूर घर से माँ, शाम तक तेरे आगाँन की खुशबू खीच लाती हैं मुझे”
इन पक्तियो का कितना सुनदर अर्थ हैं, की बच्चा चाहे कितना भी दूर रहे, अन्तः अपनी माता के पास पुनः लौट आता हैं। भारतीय परंपरा के अनुसार हर युग में माता की गरिमा का बखान किया गया हैं।
सतयुग, द्वापर, त्रेता युग से लेकर कलयुग तक हमारे धरम ग्रन्थ उदाहरण से भरे हुए हुए हैं। हमारे अस्तिव्त की शिलाधार हमारी जननी, हमारी पहचान हैं। स्वयं ईश्वर की खुद की पहचान उनकी माता के नाम से होती हैं, जैसे यशोदा का लल्ला श्री कृष्णा, कोशल्यापुत्र श्री राम, पार्वती नंदन श्री गणेश आदि।
मित्रो ! इन सभी बातों का बताने का तातपर्य केवल एक मात्र हैं की ईश्वर से लेकर दानव तक, अपनी माता को स्वयं से ऊपर मान, ह्रदय से सामान दिया गया हैं। अत्यंत खेद हैं यह लिखते हुए, की आज के आधुनिक जीवन में, कुछ अमानवीय, दुराचारी व्यक्ति, उनकी ममता को चकनाचूर कर बेहद बुरा व्यवहार करते हैं।
माता का कोई भी रूप हो चाहे मेरे विचार में हम सभी को इस मात् दिवस यह संकल्प लेना चाहिए,की हम माँ के सभी रूपों में उनका सम्मान करेंगे।उसके रक्षा करेंगे, उसकी गरिमा, उसकी भावना को सर्वोच्च मानेगे। जीवन में वहीँ सफल हो पाया हैं, जिसने अपनी माता को सम्मान दिया हैं। अंत इसी पंक्ति के साथ, हम पुनः आप सभी को मात् दिवस की शुभकामना देते हैं और कोटी कोटी नमन करते हैं हर माता को।
Happy Mothers Day Hindi Quotes, Wishes, Status
“संसार में सबसे ज्यादा मिठास, माँ के प्यार में होती हैं।” – Happy Mothers Day
“सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना – वही सुकून मिलता है मां के प्यार में जितना।” – Happy Mothers Day
“मेरा जीवन तेरा बिना अधूरा हैं, माँ अगर तू हैं तो ये पूरा हैं।” – Happy Mothers Day
“रुके तो चाँद जैसी है, चले तो हवाओ जैसी है, वो माँ ही है जो धूप में भी छाँव जैसी है।” – Happy Mothers Day
“बहुत मीठा कोमल होता है, माँ के प्यार से ज्यादा कुछ भी नहीं अनमोल होता है।” – Happy Mothers Day
“जिंदगी की तपिश भरी बेरुखी में, माँ सिर्फ तेरे आँचल की छाव मुझे बचती हैं।” – Happy Mothers Day
“माँ तो जन्नत का फूल है, प्यार करना उसका उसूल है
दुनिया कि मोहब्बत फिजूल है, माँ कि हर दुआ कबूल है
माँ को नाराज करना, इंसान तेरी भूल है
माँ के कदमो की मिट्टी, जन्नत कि धूल है।”- Happy Mothers Day
“अब कहाँ किसी को फिक्र रहती है, मेरे देर से घर आने की, माँ थी तो उसे फ़िक्र रहती थी, मेरे देर से घर आने की।” – Happy Mothers Day
“घुटनो से रेंगते रेंगते कब पैरों पर खड़ा हुआ,
तेरी ममता की छाँव में न जाने कब मैं बड़ा हुआ,
काला टिका दूध मलाई आज भी सब कुछ वैसा है,
मैं ही मैं हूँ हर जगह प्यार ये तेरा कैसा है,
सीधा – साधा, भोला – भाला मैं ही सबसे अच्छा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा,
“माँ” मैं आज भी तेरा बच्चा हूँ।” – Happy Mothers Day
“जिस के होने से मैं खुद को मुक्कमल मानती हूँ, मेरे रब के बाद… मैं बस मेरी माँ को जानती हूँ।” – Happy Mothers Day
“माँ वह जादूगर हैं, जो हर किसी का स्थान ले सकती हैं, परन्तु उसके स्थान ले पाना अस्मभव हैं।” – Happy Mothers Day
“माँ का प्यार वह अमृत हैं, जो किसी भी विषैली परिस्थित को हराने में सक्षम हैं।” – Happy Mothers Day
“न कोई भाषा, न ही कोई भाव माँ के संकल्प और उसकी ममता को भाप सकता हैं।” – Happy Mothers Day
“तेरी लोरी से मीठे कोई धुन नही माँ थपकिया देते सुनाती थी, जो तुम कभी।” – Happy Mothers Day
“ऐ अंधेरे देख ले, मुँह तेरा काला हो गया, माँ ने आँखे खोल दी, घर में उजाला हो गया।” – Happy Mothers Day
“माँ दुनिया की वह हस्ती हैं, जिसके कदमो में दुनिया बस्ती हैं” – Happy Mothers Day
Final Words:-
मित्रो! यह हमारे लिए सौभाग्य का विषय हैं, की हमे माँ के रूप को विस्तारित करने का सुअवसर प्राप्त हुआ। माँ तो उस खुश्बुदार पुष्प के सामान जिसका केवल मात्र होना ही पूरे बाग़ को महका देता हैं। यु तो किसी लेखक की कलम में इतने शब्द नहीं, की वह माँ की महिमा का बखान कर सके। परन्तु फिर भी हमे पूरी आशा हैं की, आपको हमारे ये Post Article (Mothers Day) मात् दिवस पर विशेष बेस्ट कोट्स हिंदी में विचार अच्छा लगा होगा, आप सभी के सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं।
निवेदन हैं आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में, कमेंट अवश्य करे, और हमे जरूर बातये की आपको कैसा लगा Happy Mothers Day Quotes Hindi Images इस को Facebook, Instagram, Twitter और अपने सभी मित्रो के साथ जरूर Share करे।
इन्हे भी जरूर पढ़े:-