Quotes
Education Quotes, Thoughts, Status for Students, Success, Learning & Motivational
शिक्षा हमारी जिंदगी में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखती है। शिक्षा एक जीवन पर्यंत चलने वाली प्रक्रिया है और व्यक्ति जन्म से लेकर मृत्यु तक कुछ ना कुछ शिक्षा अर्जित करता ही रहता है, भले ही वह एक शिक्षक के द्वारा हो माता-पिता या समाज के द्वारा हो व्यक्ति अपने कार्यों के प्रति जो भी अनुभव करता है तो वह शिक्षा का एक रुप ही है।
शिक्षा छात्र के जीवन का आधार होती है और शिक्षा के छात्र के जीवन का विकास होता है एवं जीवन के आधारभूमि तय में होती है। शिक्षा व्यक्ति में आचरण तथा व्यवहार का विकास करती है।
शिक्षा की परिभाषा क्या है?
शिक्षा शब्द संस्कृत के शिक्षा धातु से उत्पन्न हुआ है, जिसका अर्थ है सीखना और सिखाना। शिक्षा को अंग्रेजी में Education नाम से जाना जाता है। Education शब्द लैटिन भाषा के educare से लिया गया है। Educare का अर्थ है,आगे बढ़ना या विकसित करना। राष्ट्रीय शिक्षा आयोग के अनुसार शिक्षा की परिभाषा: शिक्षा राष्ट्र के आर्थिक, सामाजिक विकास का शक्तिशाली साधन है। शिक्षा राष्ट्रीय संपन्नता एवं राष्ट्र कल्याण की कुंजी है।
शिक्षा के प्रकार क्या है?
शिक्षा मुख्य रूप से तीन प्रकार की होती है:-
- औपचारिक शिक्षा
- अनौपचारिक शिक्षा
- निरौपचारिक शिक्षा
-
औपचारिक शिक्षा क्या होती है?
यह शिक्षा मुख्य रूप से विद्यालय और विश्वविद्यालय में दी जाती है। इस शिक्षा के अंतर्गत एक निश्चित पाठ्यक्रम निर्धारित किया जाता है जिसके फलस्वरूप विद्यार्थी को शिक्षा दी जाती है। शिक्षक को इस पाठ्यक्रम को एक निश्चित समय अवधि के अनुसार खत्म करना होता है, परंतु शिक्षक का यह कर्तव्य है कि वह उस पाठ्यक्रम से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी विद्यार्थी को भलीभांति प्रदान कराए जिससे विद्यार्थी के ज्ञान कौशल का विकास हो तथा उसका शिक्षा का आधार संपूर्ण रूप से विकसित हो सके। औपचारिक शिक्षा के अंतर्गत धन, समय एवं उर्जा की अधिक आवश्यकता होती है। यह एक कठोर व्यवस्था के रूप में भी जानी जाती है क्योंकि इसकी प्रकृति निश्चित रूप से पहले से ही तैयार होती है।
-
अनौपचारिक शिक्षा क्या होती है?
अनौपचारिक शिक्षा के अंतर्गत आचरण, व्यवहार, उसकी रुचि, समाज के प्रति दृष्टिकोण, व्यक्तित्व से संबंधित शिक्षा पर अधिक प्रकाश डाला जाता है। इस शिक्षा के अंतर्गत कोई पाठ्यक्रम निर्धारित नहीं होता है तथा यह वह शिक्षा होती है, जो व्यक्ति तथा बच्चा अपने घर तथा आसपास के वातावरण में होने वाले क्रियाओं से अनुभव ले कर सीखता है एवं इस शिक्षा से संबंधित ज्ञान व्यक्ति घर में ही अर्जित करता है। अनौपचारिक शिक्षा लचीली होती है शिक्षा में धन समय की बचत होती है क्योंकि बालक की प्राथमिक शिक्षा घर में पूर्ण हो जाती है परन्तु नौकरी तथा सामाजिक क्रियाओं के ज्ञान कौशल हेतु औपचारिक शिक्षा का ज्ञान लेना आवश्यक है। अनौपचारिक शिक्षा घर के वातावरण एवं सामाजिक वातावरण पर निर्भर रहती है एवं समाज का वातावरण तथा घर का वातावरण जितना अच्छा होगा उतनी ही औपचारिक शिक्षा की महत्ता बढ़ेगी।
-
नौपचारिक शिक्षा क्या होती है?
शिक्षा जो अनौपचारिक शिक्षा की भांति विद्यालयों आदि की सीमा में नहीं बांधी जाती है। इसका उद्देश्य सामान्य शिक्षा का प्रयास करना होता है। इसमें सीखने वाले की सुविधा अनुसार शिक्षा शिक्षण, प्रक्रिया स्थान, समय तय होता है। प्रौढ़ शिक्षा, सत शिक्षा, दूरस्थ व खुली शिक्षा, कामकाजी महिलाओं हेतु शिक्षा आदि इसी के विभिन्न रूप हैं। नौपचारिक शिक्षा में धन का व्यय सीमित होता है। इस शिक्षा में बालक तथा व्यक्ति के व्यवहार में सरल रूप में शिक्षा का भाव निहित होता है।
शिक्षा का अधिकार क्या है?
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत 6 से 14 साल के उम्र के बच्चों को स्कूल स्तर पर मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने का प्रावधान पारित किया गया है। इस नियम के अनुसार हर श्रेणी के बच्चे को प्रारंभिक शिक्षा मुफ्त में प्राप्त की जाएगी जिससे बच्चों को शिक्षा का मौलिक अधिकार प्राप्त होगा। यह संविधान में प्रतिष्ठापित मूल्यों के अनुरूप पाठ्यक्रम के विकास के लिए प्रावधान करता है और जो बच्चे के समग्र विकास, बच्चे के ज्ञान, संभाव्यता और प्रतिभा निखारने तथा बच्चे की मित्रवत प्रणाली एवं बच्चा केन्द्रित ज्ञान की प्रणाली के माध्यम से बच्चे को डर, चोट और चिंता से मुक्त बनाने को सुनिश्चित करेगा।
शिक्षा का जीवन में महत्व?
शिक्षा एक व्यक्ति के जीवन में सही निर्णय लेने के लिए उसके एक सहायक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सही सोच एवं दिशा अनुसार लिए गए निर्णय के आधार पर जीवन की नई ऊंचाइयों पर पहुंचने का रास्ता मिलता है। एक अच्छी शिक्षा के बल पर व्यक्ति समाज में अपना महत्वपूर्ण स्थान स्थापित करता है तथा जीवन के आधार शैली सकारात्मक दिशा में स्थापित होती है। शिक्षित व्यक्ति की आजीविका बेहतर होती है क्योंकि वह अपनी शिक्षा कौशल के आधार पर एक बेहतर नौकरी प्राप्त करता है।
शिक्षित व्यक्ति के लिए कैरियर के कई मार्ग खुल जाते हैं जिससे वह अपनी आय में वृद्धि कर सकता है। शिक्षित व्यक्ति के व्यवहार में अच्छा बर्ताव शामिल होता है और वह हमेशा प्रेरणादायक बातें करता है। एक व्यक्ति जो अच्छी तरह से योग्य है वह दूसरों पर निर्भर हुए बिना कहीं भी अपनी आजीविका कमा सकता है। यह उसे आत्म-निर्भर बनाता है, आर्थिक रूप से और साथ ही भावनात्मक रूप से उसके आत्मविश्वास को बढ़ाकर।
इस आर्टिकल में हम आपके लिए बेहतरीन शिक्षा पर अनमोल सुविचार Best Education Quotes in Hindi, शिक्षा पर कोट्स इन हिंदी आपको जीवन में हर पल कुछ न कुछ नया सीखने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे।
Hindi Quotes on Education
“बिना शिक्षा प्राप्त किये कोई व्यक्ति अपनी परम ऊँचाइयों को नहीं छू सकता।”
“शिक्षित व्यक्ति को आसानी से शासित किया जा सकता है।”
“शिक्षा स्वतंत्रता के स्वर्ण द्वार खोलने के कुंजी है।”
“जो आपने सीखा है उसे भूल जाने के बाद जो रह जाता है वो शिक्षा है।”
“शिक्षा का मकसद है एक खाली दिमाग को खुले दिमाग में परिवर्तित करना।”
“शिक्षा का उद्देश्य है युवाओं को खुद को जीवन भर शिक्षित करने के लिए तैयार करना।”
“शिक्षा की जड़ कड़वी है पर उसके फल मीठे हैं।”
“एक उदार समाज के मूल में उदार शिक्षा होती है ,और एक उदार शिक्षा के मूल में शिक्षण का कार्य होता है।”
“कर्तव्यों का बोध कराती, अधिकारों का ज्ञान. शिक्षा से ही मिल सकता हैं, सर्वोपरि सम्मान।”
“शिक्षा में बड़ी ताकत होती हैं आपके जीवन के सारे दुखो को ख़त्म करने का सामर्थ्य होता हैं।”
Hindi Thoughts on Education
“जो माता-पिता बच्चो को शिक्षा नही देते हैं वे बच्चों के शत्रु के सामान हैं।”
“शिक्षा (ज्ञान) एक ऐसी वस्तु हैं जिसे न तो खरीदा जा सकता हैं न किसी से बाँटा जा सकता हैं।”
“शिक्षा से ज्यादा मूल्यवान कोई चीज नही होता है इसे केवल परिश्रम के द्वारा ही पाया जा सकता हैं।”
“जिस शिक्षा से हम अपना जीवन निर्माण कर सके, मनुष्य बन सके, चरित्र गठन कर सके और विचारों का सामंजस्य कर सके, वही सच्ची शिक्षा होती हैं।”
“शिक्षा का अर्थ है वो जानना ,जो आपको पता भी नहीं था कि वो आपको पता नहीं था।”
“शिक्षा ज़िन्दगी की तैयारी नहीं है; शिक्षा खुद ज़िन्दगी है।”
“जो आपने सीखा है उसे भूल जाने के बाद जो रह जाता है वो शिक्षा है।”
“भविष्य में वो अनपढ़ नहीं होगा जो पढ़ ना पाए. अनपढ़ वो होगा जो ये नहीं जानेगा की सीखा कैसे जाता है।”
“शिक्षा से सदैव आपको स्वतंत्रता प्राप्त होती है न की ये आपको किसी बंधन में बांधती है।”
Quotes On Education In Hindi
- “सच्ची लगन से ग्रहण की गयी शिक्षा आपको जीवन के उच्चतर स्तर पर ले जा सकती है।”
- “जब शिक्षा के साथ आत्मविश्वास मिल जाता है तब जीवन में प्रगति के सारे रास्ते खुल जाते है।”
- “एक छात्र की सबसे महत्वपूर्ण गुण यह है कि वह हमेशा अपने अध्यापक से सवाल पूछे।”
- “शिक्षा वह नींव है, जिस पर हम अपने आने वाले कल का निर्माण करते हैं।”
- “जीवन में शिक्षा का लक्ष्य ज्ञान की बढ़ोतरी और सच्चाई का प्रसार करना होना चाहिए न की स्वयं को विद्वान बताना।”
- “शिक्षा हमारे समाज की आत्मा है, जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को दी जाती है।”
- “शिक्षा का अर्थ केवल यह नही है की आपने कितना सीखा बल्कि यह है की उसका आपके जीवन में क्या महत्त्व रहा है।”
“शिक्षा ग्रहण करके ज्ञानी बनना नही बल्कि शिक्षा से सीखकर खुद का मौलिक विकास करना ही शिक्षा का असल मतलब है।”
“जब तक शिक्षा मकसद केवल नौकरी पाना होगा, तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे मालिक नहीं।”
“शिक्षा हम सभी को अँधेरे से प्रकाश की ओर लें जाती है।”
Motivation Quotes on Educational in Hindi
“शिक्षा का उद्देश्य तथ्यों को सीखना नहीं होता है बल्कि शिक्षा का मुख्य दिमाग को प्रशिक्षित करना होता है।“
“किसी सेना की अपेक्षा शिक्षा स्वतंत्रता के लिए एक बेहतर सुरक्षा है।”
“शिक्षा का सही उद्देश्य तथ्यों का नहीं, बल्कि मूल्यों का सही ज्ञान होना है।”
“हमारे समाज में शिक्षा की मात्रा को नही बल्कि उसके महत्त्व को तवज्जो देने की आवश्यकता है।”
“भूतकाल से सीखते हुए वर्तमान में जीएं और भविष्य की आशा करना ही शिक्षा है।”
“ज्ञान ही शक्ति है। जानकारी स्वतंत्रता है। प्रत्येक परिवार और समाज में शिक्षा, प्रगति का आधार है।”
“खुद को परिपूर्ण बताकर सीखना छोड़ना मुर्खता है लेकिन खुद को अज्ञानी मानकर सीखते रहना बुद्धिमानी है।”
“कोई भी व्यक्ति तब तक जीवन में आगे अपना विकास नही कर सकता है जब तक की उसके भीतर सीखने के लिए पागलपन न हो।”
“शिक्षा किसी भी व्यक्ति के साथ साथ एक बेहतर समाज के निर्माण में सहायक होती है।”
“शिक्षा सज्जनता को शुरू करती है, लेकिन पढ़ाई, अच्छी कंपनी और दिखावा उसे खत्म कर देता है।”
Education Success Quotes
“ज्ञान में एक निवेश सबसे अच्छा रिटर्न देता है।”
Education Status in Hindi
“बिना शिक्षा प्राप्त किये कोई व्यक्ति अपनी परम ऊँचाइयों को नहीं छू सकता।”
“जीवन में बस वही वास्तविक असफलता है जिससे आपने सीख नहीं ली।”
“सीखने के लिए एक जूनून पैदा कीजिये. यदि आप कर लेंगे तो आपका विकास कभी नहीं रुकेगा।”
“जो व्यक्ति जीवन में सीखने तथा गलतिया करने से डरता है वो जीवन में कभी भी कुछ अलग नही कर सकता है।”
“जब आपके भीतर सीखने की प्रबल इच्छाशक्ति जागृत हो जाती है तब आप अपने विकास के उच्चतम स्तर पर होते है।”
“मुझमें कोई विशिष्ट प्रतिभा नहीं है, मुझे बस जूनून की हद तक उत्सुकता है।”
“ज्ञान और शिक्षा को सिर्फ डिग्रियों से नही आँका जाता है बल्कि शिक्षा को उसके महत्त्व तथा समाज के विकास से आँका जाता है।”
“वास्तव में शिक्षा का महत्त्व हम इसी बात से लगा सकते है की वो कितने लोगो के जीवन को प्रभावित कर पा रही है।”
“शिक्षा मात्र जीतने के लिए तैयारी नहीं है, अपितु शिक्षा ख़ुद में ही एक जीवन है।”
शिक्षा पर कोट्स
“शिक्षा स्वतंत्रता के स्वर्ण द्वार खोलने के कुंजी है।”
“आज के युग में शिक्षा ही सबकुछ है, अशिक्षित व्यक्ति वर्तमान समय में अंधे के सामान है।”
“ऐसे जियो जैसे कि तुम्हे कल मर जाना हो, ऐसे सीखो जैसे कि तुम्हे हेमशा के लिए जीना हो।”
“बस इतना पढ़ लेना की जिस किताब को तुम पढ़ रहे हो भविष्य में उसमे एक Chapter तुम्हारा लिखा हुआ जुड़ जाए।”
“असफलता मुझे तब तक नहीं मिल सकती जब तक मेरी सफलता पाने की इच्छा मजबूत है।
एजुकेशन कोट्स
“बच्चों को सिखाइये कि कैसे सोचा जाए, ये नहीं कि क्या सोचा जाए।”
“एक शिक्षक केवल दरवाज़ा ही खोल सकता है, लेकिन उस दरवाज़े के अन्दर प्रवेश आपको ख़ुद ही करना हो।”
“वर्तमान समय में बिना शिक्षा को प्राप्त किये कोई भी व्यक्ति आकाश की बुलंदियों तक नहीं पहुँच सकता।”
“अगर आप किसी विषय का बहुत ज्ञान हासिल करना चाहते है तो इसे दूसरो को सिखाना शुरु कर दे।”
“यह एक शिक्षित दिमाग का लक्षण है, जो एक विचार को स्वीकार किए बिना भी उससे मनोरंजन करने में सक्षम है।”
मोटिवेशनल एजुकेशन कोट्स
“शिक्षा का उद्देश्य है, युवाओं को ख़ुद को जीवन भर शिक्षित करने के लिए तैयार करना है।”
“अल्प ज्ञान ख़तरनाक है, लेकिन फिर भी ये पूर्ण रूप से अज्ञानी होने से बेहतर है।”
“जीवन में केवल वही वास्तविक असफलता है, जिससे आपने कोई सीख नहीं ली।”
“बौद्धिक विकास जन्म के समय शुरू होना चाहिए और मृत्यु के समय ही समाप्त होना चाहिए।”
“इस बात से मतलब नहीं है की तुम कितनी धीरे चलते हो जब तक की तुम रुकते नहीं।”
एजुकेशनल कोट्स
“बिना शिक्षा के कॉमन सेंस होना, शिक्षा प्राप्त करके भी कॉमन सेंस ना होने से हज़ार गुना बेहतर है।”
“इस दुनिया में शिक्षा सुंदरता और जवानी दोनों को आसानी से हरा सकती है।”
Quotes About Education & Learning In Hindi
“जो पूछने से डरता है, वह कभी भी कुछ भी नहीं सीख सकता।”
“निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को ना छोड़े क्योंकि लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालों की राय बदल जाती है।”
“अगर सिर्फ कामना करोगे तो कभी काम ना करोगे, और अगर कर्म करोगे तो करामात करोगे।”
Best one line education quotes in Hindi
“शिक्षा का मतलब ये है कि आप जो जानते हो या जो नहीं जानते हो उसमें अंतर कर पाना।”
“बच्चों को शिक्षित किया जाना चाहिए, लेकिन उन्हें ख़ुद को शिक्षित होने के लिए भी छोड़ देना चाहिए।”
“वास्तविक जीवन में अनुभव के धागों से बुना गया ज्ञान ही वास्तविक ज्ञान है।”
“शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है। एक शिक्षित व्यक्ति का हर जगह सम्मान किया जाता है।”
“केवल ज्ञान ही ऐसा अक्षर तत्व है जो कहीं भी, किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता।”
“आपके जीवन में सच्ची शिक्षा के दो लक्ष्य होते है, पहला बुद्धिमत्ता और दूसरा चरित्र निर्माण।”
निष्कर्ष: Education Quotes in Hindi
हमें उम्मीद ही नही पूरा विश्वास भी ही की आपको आज का ये आर्टिकल शिक्षा पर कोट्स इन हिंदी तथा Best Motivational Quotes on Education in Hindi अवश्य ही पसंद आया है।
इस दुनिया में जितने भी सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हुए है और जिन्होंने भी अपने जीवन में कुछ न कुछ हासिल किया है, उन्होंने उस जीत के पहले बहुत कुछ सीखा है। कहते है की यदि आप सीखना बंद कर देते है, तब आप निश्चित रूप से जीतना भी बंद कर देते है। इसलिए यदि आपको जीवन में बहुत आगे तक जाना है तब आपको अपने जीवन के अच्छे बुरे अनुभव तथा अपनी गलतियों के साथ साथ दुसरो की गलतियों से भी सीखने की आवश्यकता है।
हम सभी के जीवन में शिक्षा बहुत अहम भूमिका निभाती है। क्योकि शिक्षा हमें जीवन के हर पहलू के बारे में बड़ी ही बारिके से समझती है और हमें शिक्षा के ही माध्यम से बहुत सी नयी नयी चीज़े पता चलती है। आशा करते है की आज के इस अर्तिकल ने आपको अपने जीवन में और भी बहुत कुछ सीखने के लिए प्रेरित किया है।
शिक्षा के द्वारा मनुष्य अपनी ज़िन्दगी में कोई भी सफलता हासिल कर सकता है इस आर्टिकल शिक्षा पर प्रेरक विचार Education Quotes Hindi, Education Thoughts Hindi, Education Status Hindi, Education Quotes for Students, Education Quotes for success, Education Quotes for Learning, Education Quotes for Motivational को अपने उन मित्रो और करीबियों के साथ भी अवश्य ही शेयर करे जो अपने जीवन में सीखना और जीतना चाहते है।
सम्बंधित जानकारी को भी जरूर देखें: