Quotes
Death Quotes, Status, Shayari, Message & Thoughts In Hindi
मृत्यु जीवन का बेहद ही दुखद क्षण हैं। जब भी किसी करीबी की मृत्यु होती है तो हमारे जीवन में चारों ओर दुख का एहसास होता है हमें कुछ भी अच्छा नहीं लगता है। लेकिन इसके साथ ही ये बात भी सच है कि मृत्यु इस जीवन का सत्य है। जिससे हर जीव को होकर गुजरना पड़ता है। ईआ दुनिया मे जितनी भी चीजें हैं, उन सभी को एक दिन नष्ट होना है। ये हमारे संसार की सच्चाई है। चाहें पेड़ पौधे हों, जानवर हो या इंसान हो…हर किसी को एक न एक दिन नष्ट होना है। कोई भी इस धरती पर सदा के लिये नहीं रहने वाला है। हमें ये सच्चाई स्वीकार कर लेनी चाहिए। जो भी इस दुनिया मे आया है, उसे एक ना एक दिन यहाँ से जरूर जाना पड़ेगा।
धर्म के अनुसार मृत्यु क्या है?
मृत्यु कोई शब्द नहीं बल्कि, हिन्दू धर्म के महाभारत ग्रन्थ के अनुसार, मृत्यु एक परम पवित्र मंगलकारी देवी है। सामान्य भाषा में किसी भी जीवात्मा अर्थात प्राणी के जीवन के अन्त को मृत्यु कहते हैं। इस संसार की सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि हम प्रतिक्षण जीवन को खोते हैं लेकिन इसके बाद भी मृत्यु के बारे में नहीं सोचते। सृष्टि के विधान में जन्म के साथ मृत्यु का अनिवार्य योग निश्चित है। महापुरुषों का कहना है कि मृत्यु की भी उपयोगिता है इसलिये ईश्वर ने मृत्यु का विधान रचकर प्राणिमात्र पर बड़ा उपकार किया है। मृत्यु जीवन का अंतिम सत्य है, उसे टाला नहीं जा सकता है, वह तो अवश्यम्भावी है। काल के आगे सभी बेबस हो जाते हैं, किसी का कोई वश नहीं चलता। संसार के सबसे अधिक समृद्ध अथवा सर्वोच्च सत्ता-संपन्न व्यक्ति भी मृत्यु से मुक्ति पाने में समर्थ नहीं है। कोई भी मृत्यु को नहीं जीत सकता और कोई जीत भी ले तो यह उसके लिये सबसे बड़ी हार ही हो सकती है।
मृत्यु और जीवन
जीवन जितना प्यारा है, मृत्यु भी उतनी ही आवश्यक है। मृत्यु यानी मां की गोद में बालक सो गया, मृत्यु यानी मां की गोद में थकान मिटाने जाना फिर ऊष्मा, शक्ति, ताजगी, स्फूर्ति नया तन प्राप्त करके अपनी मंगलमय यात्रा प्रारंभ करना। सृष्टा ने मृत्यु का मंगलमय विधान न बनाया होता तो आदमी में त्याग, सेवा, और नम्रता के सद्गुण ही नहीं पनपते। सब अमर होकर आपस में उलझते रहते। मृत्यु यानी महायात्रा, महाप्रस्थान, महानिद्रा। अतः जो मृत्यु को प्राप्त हो गए, उनकी यात्रा मंगलमय हो, आत्मोन्नतिप्रद हो ऐसा चिंतन करें, न कि अपने मोह और अज्ञान के कारण उनको भी भटकाएँ और स्वयं भी दुःखी हों। वास्तव में न तो कोई जीता है, न ही कोई मरता है। प्रकृति में केवल परिवर्तन होता है। इस परिवर्तन में अपनी स्वीकृति तो जीवन लगता है, किंतु बिना इच्छा के खींचा जाना या जबरन उसे ‘स्वीकार’ करना हमें मौत लगता है।
हमें जीवन-मृत्यु की समस्या को सुलझाकर अपने भीतर निरंतर गूँजते शाश्वत जीवन का सुर सुनकर परम् निर्भय हो जाना चाहिए, ताकि हमारे जीवन और मृत्यु मंगलमय बन सके। संसार के सबसे अधिक समृद्ध अथवा सर्वोच्च सत्ता-संपन्न व्यक्ति भी मृत्यु से मुक्ति पाने में समर्थ नहीं है। कोई भी मृत्यु को नहीं जीत सकता और कोई जीत भी ले तो यह उसके लिये सबसे बड़ी हार ही हो सकती है। मृत्यु पर विजय या अमरत्व की कल्पना वरदान नहीं, अभिशाप ही हो सकती है। एक ऐसे समय में जहां विज्ञान व्यक्ति को अमर बनाने की मुहिम में जुटा है, सबसे अहम सवाल यही है कि क्या यह अमरता इंसान के लिये एक सीमा के बाद भयानक साबित नहीं होगी? अभी तक चले आ रहे जीवन को और उसके किसी भी पक्ष को हम ठीक से संभाल नहीं सकते, मगर फिर भी खुद को अक्षुण्ण और अमर बनाये रखना चाहते हैं। आखिर क्यों? जरूरत है जीवन और मृत्यु की शाश्वत परम्परा को स्वीकारते हुए मृत्यु की ओर बढ़ते हर क्षण को पुण्य का प्रेरक बनाये।
किसी अपने को खोने का दुख बहुत ही पीड़ादायक होता है। कई बार हम काफी दिनों तक इस दुख से बाहर नहीं निकल पाते हैं। ऐसे में आज के इस पोस्ट Death Quotes In Hindi डेथ कोट्स इन हिंदी के माध्यम से कुछ ऐसे Best Sad Father, Mother & Emotional Death Quotes In Hindi, Death Status In Hindi बताएंगे जो कि आपको किसी के खोने पर होने वाले दुख के एहसास को कम करने में मदद करेंगे।
Death Quotes Hindi
“इंसान का शरीर नश्वर है परन्तु आत्मा अमर है।”
“शिकायत मौत से नहीं, अपनों से थी मुझे, जरा सी आँख बंद क्या हुई, वो कब्र खोदने लगे।”
“हर चीज जो इस धरती पर, उपस्थित है उसका अंत, उसके जन्म से पहले ही, निश्चित है।”
“मौत इंसान में भेदभाव नहीं करती, फिर वो चाहे अमीर हो,या गरीब हो, एक न एक दिन वो सबको आतीं हैं।”
“मृत्यु थकावट के सदृश है, परंतु सच्चा अंत तो अनंत की गोद में है।”
“मृत्यु और विनाश बिना बुलाए ही आया करते हैं। क्योंकि ये हमारे मित्र के रूप में नहीं शत्रु के रूप में आते हैं।”
“मृत्यु से हमें इतना सरोकार नहीं, क्योकि जब-तक हम जीवित हैं, मृत्यु नहीं है और मृत्यु आने पर हम होते ही नहीं।”
“मृत्यु और समय ना किसी के लिए रुकते हैं एवं ना किसी के आगे झुकते हैं।”
“ज़िन्दगी के इस सफर में मौत और अच्छा वक़्त बिन बुलाए मेहमान की तरह आते हैं।”
“मृत्यु कब मिलेगी कोई नहीं जानता पर ज़रूर मिलेगी यह हर कोई जानता है।”
Death Status In Hindi
“मृत्यु वह सोने की चाबी है, जो अमरत्व के भवन को खोल देती है। ”
“रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं।”
“जीवन का नाम जीवन है, लेकिन वास्तव में यह मृत्यु है।”
“आप बारिश से बच सकते हैं बरसात से नहीं उसी तरह आप बीमारी से बच सकते मौत से नहीं।”
“मृत्यु नदी के समान है उसे कोई पर्वत नहीं रोक सकता।”
“मौत वह मेहमान है जो अमीर और गरीब सभी के घर का अतिथि बन जाता है।”
“ज़िन्दगी चाहे कितनी ही बड़ी बलशाली और ताक़तवर क्यों ना हो अंत में जीत मृत्यु की ही होती है।”
“यदि इंसान के शरीर और उसके विचारों के बीच की तुलना की जाए तो विचार मानव शरीर से अधिक समय तक जीवित रह सकता है।”
“कायर व्यक्ति अपने मृत्यु से पहले कई बार मरता हैं और शूरवीर मृत्यु का स्वाद केवल एक बार ही चखते हैं।”
“एक कीड़े और एक राजा को जीने की समान इच्छा है और दोनों को मृत्यु का भय भी समान है।”
Death Shayari In Hindi
“कोई गले लगाए ना लगाए परन्तु मृत्यु एक दिन हर व्यक्ति को गले से लगा लेती है।”
“जाने वाले कभी नहीं आते जाने वालों की याद आती है।”
“जन्म देने का तरीक़ा समान होता है परन्तु मृत्यु को प्राप्त होने के सो तरीके हैं।”
“एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा।”
“ज़िन्दगी जीने के लिए वक़्त निकालना पड़ता है मौत अपने लिए बेवक़्त भी वक़्त निकाल लेती है।”
“मृत्यु साथ-साथ चलती तथा उठती-बैठती है और लम्बी डगर पर भी साथ-साथ चलकर लौट आती हैं।”
“मृत्यु भयानक इसलिए है क्योंकि हमने इससे घनिष्ठ परिचय करने का प्रयास ही नहीं किया।”
“कुछ भी हमेशा के लिए मौजूद नहीं रह सकता मृत्यु भी उसी का एक रूप है।”
“ज़िन्दगी तो एक ख़्वाब है इसकी असल हकीकत तो मृत्यु है।”
“मौत का कोई वक़्त तय नही होता है इसलिए इसके आने से पहले अपनी ज़िन्दगी को भरपूर जियें।”
Death Message In Hindi
“मृत्यु के बाद मरे हुए व्यक्ति को दर्द नहीं होता बल्कि उसके सबसे करीबियों को दर्द होता है।”
“जिस व्यक्ति की भी मृत्यु से आँख मिलती है उसके बाद उसकी सिर्फ राख मिलती है।”
“ज़िन्दगी भले परेशानियों के कारण टल जाए मौत किसी वजह से नहीं टलती।”
“मौत इंसान में भेदभाव नहीं करती फिर चाहे वो इंसान अमीर हो या फिर गरीब एक दिन सभी को आती है।”
“कहते हैं की हर इंसान को सच का सामना करना ही पड़ता है उसी सच को मृत्यु कहते।”
“जीवन कि यह एक सच्ची कहानी है, मृत्यु एक दिन सबको आनी है।”
“ये जीवन ज़िन्दगी और मौत के बीच का एक खूबसूरत सफर है।”
“दो गज़ ज़मीन सही मेरी मिल्कियत तो है ऐ मौत तूने मुझको ज़मींदार कर दिया।”
“जियो ऐसे जैसे कल मरना हो सीखो ऐसे जैसे हमेशा जीना हो।”
“हद तो ये है कि मौत भी तकती है दूर से उसको भी इंतजार मेरी खुदकुशी का है।”
Sad Death Thoughts In Hindi
“ज़िन्दगी चाहे कितनी ही बड़ी बलशाली और ताक़तवर क्यों ना हो अंत में जीत मृत्यु की ही होती है।”
“एक दिन हम कुछ इस तरह सोएंगे, की लोग हमे उठाने के लिए रोएंगे।”
“मानव शरीर, धन, संपत्ति सब ख़त्म हो जाते है परन्तु केवल विचार ही है जो अमर रहते है।”
“इंसान इस धरती पर किरायदार बन कर आता है और कुछ दिन इस धरती पर रह कर चला जाता है।”
“कितने ही अंगरक्षक खड़े हो जाए मौत अंग को ख़त्म कर के ही दम लेती है।”
“इस संसार में जो वस्तु पैदा होती है वह समाप्त होती है उसके लिए रोना नहीं चाहिए।”
“हमसे पहले भी कई आए इस दुनिया में रहने, पर मौत के आगे एक ना टिक सका।”
“बना लो चाहे कितने भी महल संग मर्मर के पत्थरों से आखिर में मिलना तो सब को मिटटी में ही है।”
“मौत ईमानदार है वो सबकी क़िस्मत में बराबर आती है।”
“जो अपने आगे किसी को खड़ा तक नहीं होने देते याद रखना मौत आएगी तो लेटा कर जाएगी।”
Father Death Quotes ( पिता डेथ कोट्स )
“ज़िन्दगी में हमेशा खुश रहने का तरीका सिखाते थे, मेरे पापा मुझे अपने से भी ज्यादा चाहते थे।”
“जिस उंगली को पकड़कर चलना सीखा आज उस उंगली को हमेशा के लिए खो दिया।”
“मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से, ना जाने पापा ने कौन सी ऊँगली को पकड़कर चलना सिखाया था।”
“आपकी कही हर बात मुझे याद हैं पापा, आपके बिना मेरा हर दिन अधूरा है पापा।”
“आपकी हर चीज अपने पास रखी है सामने नही हो आप लेकिन आपकी मुस्कान हमे आबाद रखी है।”
Mother Qeath Quotes ( माँ डेथ कोट्स )
“चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।”
“जब भी दिल में सच्चे प्यार का एहसास आता है माँ तेरी क़सम मुझे बस तेरा प्यार याद आता है।”
“माँ तुझसे मिलने को बेकरार हूँ पर तेरे पास नहीं आ रहा क्यूंकि तेरी आखिरी ख्वाहिश मेरी लम्बी उम्र थी।”
“माँ मैंने सब कुछ अनसुना कर दिया है उस दिन से जिस दिन से तेरी लोरी जैसी आवाज़ ने मेरे कानों में पड़ना बंद कर दिया।”
“माँ तू खुदा से कहकर एक ख्वाहिश पूरी करवा दे मुझे भी उससे कहकर अपने पास बुलवा दे।”
Grandmother Death Quotes ( दादी डेथ कोट्स)
“माँ बाप का साया तो पहले ही नही है मेरे सर पर लेकिन अब तो तुम भी खफा हो गयी हमसे।”
“कहते है बडो का आशीर्वाद आपको जीवन में तर्रक्की देता है लेकिन तुम तो मुझे आशीर्वाद दिए बगैर ही चली गयी।”
“साथ तुमने अधुरा ही छोड़ दिया में तुमसे नाराज हूँ वापिस आकर मुझे मना लो ना दादी माँ।”
“माँ के पहले भी तुमने ही मुझे गोद में लिया था की तो सिर्फ प्यार करती है ममता का असली मतलब तो तुमने हमे सीखाया था।”
“यु न जाओ छोडकर मेरी दादी माँ मुझसे रहा नही जाता है तुम्हरे बगैर जीवन में इस तरह से।”
Grandfather Death Quotes ( दादा डेथ कोट्स)
“पिता का साया जीवन में हिम्मत देता है लेकिन ज्ञान का हतः तो हमेशा दादाजी का ही होता है।”
“जीवन में एक हिम्मत सी मिल जाती थी जब आप मेरे माथे पर अपना हाथ फेरते थे मिस यु दादाजी।”
“हमें उम्मीद नही थी की आपके जाने के बाद हम क्या हो जायेंगे, कुछ जिन्दगी बताएगी दिन की हमारे दादा ही हमसे खफा हो जायेंगे।”
“उम्मीद थी हमें जीवन में तुम्हारी मेरे दादा क्योकि हर मुश्किल घडी में हमारे जीवन की तुम ही तो याद आते थे।”
“कभी मत कहना की तुम चले गये हो क्योकि तुम तो हमारी यादो में दादा जी मिस यु दादाजी।”
Realative Death Quotes ( रिश्तेदार डेथ कोट्स)
“रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं।”
“अकेले, अब बन जाना चाहिए फिर भी, कोई भी व्यक्ति वास्तव में अकेला नहीं है।”
“दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. इस दुःख भरे समय में ईश्वर आपको और आपके परिवार को शक्ति और साहस दे।”
“मृत्यु साथ-साथ चलती तथा उठती-बैठती है और लम्बी डगर पर भी साथ-साथ चलकर लौट आती हैं।”
“एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा।”
Death Quotes Images, Wallpapers, Photos, Pictures, & Photos
अन्त में:–
मृत्यु जीवन का खेल संसार में सदैव चलता रहता है। ये निरंतर प्रक्रिया है जो न कभी रुकती है न कभी आरम्भ होती है। यहां जीवन चाहिए हो तो मृत्यु के बिना नहीं हो सकेगा। एक अर्थ में अंधेरा प्रकाश का विरोधी भी है और एक अर्थ में सहयोगी भी। ये दोनों बातें ख्याल में रखना। विरोधी इस अर्थ में कि अंधेरे से ठीक उलटा है। सहयोगी इस अर्थ में कि बिना अंधेरे के प्रकाश हो ही न सकेगा। अंधेरा पृष्ठभूमि भी है प्रकाश की और ऐसा ही जीवन-मृत्यु का संबंध है।
मृत्यु के बिना जीवन की कोई संभावना नहीं। मृत्यु की भूमि में ही जीवन के फूल खिलते हैं और मृत्यु में ही टूटते हैं, गिरते हैं, बिखर जाते हैं। जैसे पृथ्वी से उगता है पौधा, खिलता है, बड़ा होता है और एक दिन वहीं गिरकर पृथ्वी में ही कब्र बन जाती है। ऐसे ही मृत्यु से जीवन निकलता है और मृत्यु में ही लीन हो जाता है। एक अर्थ में तो विपरीत है पृथ्वी पौधे के क्योंकि बिना पृथ्वी के पौधा हो न सकेगा।
आशा करते हैं कि इस पोस्ट Death Status In Hindi, Death Quotes In Hindi तथा डेथ कोट्स इन हिंदी के माध्यम से आपको ना सिर्फ मृत्यु का अर्थ समझने मे मदद मिलेगी। बल्कि आपको अपने दुख की घड़ी से उबरने में भी मदद मिलेगी। उम्मीद है कि आपको हमारी ये पोस्ट पसन्द आयी होगी। आपको हमारी ये पोस्ट Best Sad Death Quotes In Hindi: Father, Mother Death Quotes In Hindi, Sad Death Thoughts In Hindi कैसी लगी, हमें कमेंट कर के जरूर बताएं।
हमारे अन्य आर्टिकल:-